तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने
कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी जान ले ली। बताया जा रहा है कि मृतक का बेटे कमलेश गोटा उस दिन काम के सिलसिले में बाहर था। घटना की जानकारी मिलने पर उसने कोरर पुलिस को सूचित किया।
Crime News: पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। गांववालों का कहना है कि मृतक की किसी से दुश्मनी नहीं थी। उसके सभी से अच्छे संबंध थे। पुलिस ने जांच में विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए डॉग स्क्वायड टीम को भी कोंडागांव से बुलाया, लेकिन कोई खास सुराग नहीं मिल पाया है।
बता दें कि गांव में इससे पहले भी कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। उन मामलों मतें भी पुलिस अब तक किसी आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है। कोरर पुलिस का कहना है कि फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।