scriptCG Road Accident: ट्रक की टक्कर से पिकअप के उड़े परखच्चे, एक की मौत, मौके से चालक फरार | One died in collision between truck and pickup | Patrika News
कांकेर

CG Road Accident: ट्रक की टक्कर से पिकअप के उड़े परखच्चे, एक की मौत, मौके से चालक फरार

CG Road Accident: पुलिस ने मृतक चालक के शव को भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था जहां पर शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंपा गया।

कांकेरMay 14, 2025 / 12:19 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Road Accident: ट्रक की टक्कर से पिकअप के उड़े परखच्चे, एक की मौत, मौके से चालक फरार
CG Road Accident: भानुप्रतापपुर से दल्ली राजहरा मुख्य मार्ग पर कच्चे चौकी के समीप बीती रात पिकअप और ट्रक बोर गाड़ी की भिड़ंत में पिकअप चालक की मौत हो गई। पिकअप वाहन भानुप्रतापपुर की ओर से दल्ली राजहरा की तरफ जा रही थी जबकि बोर ट्रक भानुप्रतापपुर की ओर आ रहा था। घटना में पिकअप वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

CG Road Accident: हादसे में पिकअप वाहन के उड़े परखच्चे

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भानुप्रतापपुर से दल्ली-राजहरा की ओर जा रही पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 22 ई 9713 और विपरीत दिशा से आ रही बोरगाड़ी टीए 34 आर 1717 का बीती रात्रि करीब 10 बजे टक्कर हो गया। हादसे में पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसा कच्चे पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ।
पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पिकअप चालक धर्मेंद्र कोला पिता नारद कोला 23 वर्ष भैसमुंडी निवासी का मौके पर ही मोत हो गई। ट्रक की रतार काफी तेज थी जिसकी वजह से टक्कर और घातक हो गई।
यह भी पढ़ें

CG road accident: बोलेरो पेड़ से टकराई, कृषि विभाग के उप संचालक की मौत, वाहन चला रहा लिपिक घायल

हादसे के बाद घटनास्थल पर लंबा जाम लग गया। दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए कच्चे पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारू करने के प्रयास शुरू किए।

तेज रफ्तार और लापरवाही का परिणाम

CG Road Accident: काफी मशक्कत के बाद मार्ग को खाली कर यातायात बहाल किया जा सका। पुलिस ने मृतक चालक के शव को भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था जहां पर शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंपा गया। बोरगाड़ी चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में हादसा ट्रक की तेज रफ्तार और लापरवाही का परिणाम बताया जा रहा है।
बोर गाड़ी कांकेर का बताया जा रहा है। बढ़ते सड़क हादसे एक बार फिर सवाल खड़े कर रहे हैं कि भारी वाहनों की आवाजाही और गति नियंत्रण के उपाय कितने प्रभावी हैं। ग्राम कच्चे जैसे व्यस्त मार्गों पर सुरक्षा उपायों की अनदेखी इस तरह के हादसों को लगातार बढ़ावा दे रही है।

Hindi News / Kanker / CG Road Accident: ट्रक की टक्कर से पिकअप के उड़े परखच्चे, एक की मौत, मौके से चालक फरार

ट्रेंडिंग वीडियो