CG News: ऐसे हुआ मामले का खुलासा…
जो प्रथम सूचना पत्र को ताईत करते हुए कथन दिया कि एच.डी.बी. फाइनेंस सर्विस कंपनी ब्रांच
कांकेर में आरोपी राघवेन्द्र झा, नितेश बघेल तथा जितेन्द्र धारगाये की पदस्थापना थी। पदस्थापना के दौरान में कस्टमर से फाइनेंस एवं कलेक्शन का कार्य करते थे कार्य के दौरान 27.09.2024 एवं 30.09.2024 को तीनों आरोपी मिलकर ग्राहकों से कुल कलेक्शन राशि 2,91,300 की रशिद काटकर कस्टमर को देकर राशि को फाइनेन्स कंपनी में जमा ना कर स्वयं रख कर रकम को गबन किये हैं कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से गिरफ्तार
प्रकरण में थाना कांकेर से टीम गठित कर आरोपीगणों राघवेन्द्र झा, नीतेश बघेल तथा जितेन्द्र धारगाये के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने से पता तलाश के दौरान आरोपी जितेन्द्र धारगाये पिता दुखहरण को 12.03.25 को गिरफ्तार किया गया था एवं अन्य फरार आरोपी की पता साजी सघनता से की जा रही थी।
2 माह बाद आरोपी नितेश बघेल पिता देवकुमार को बस स्टैण्ड केशकाल से अन्य किसी स्थान में भागने का प्रयास कर रहा है कि सूचना पर ग्राम गौरगांव थाना केशकाल में घेराबंदी कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार किया। पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से गिरफ्तार किया गया है।
प्रकरण में बीएनएस जोड़ा गया
CG News: आरोपीगणों का कृत्य
फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी होते हुए भी कंपनी के पैसा को कलेक्शन कर कंपनी में जमा ना करना बीएनएस का अपराध घटित करना पाये जाने से प्रकरण में बीएनएस जोड़ा गया हैं। प्रकरण में 2 आरोपी गिरफ्तार हैं व 1 आरोपी राघवेन्द्र झा घटना कारित कर घटना के बाद से फरार हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर, सउनि वेदन सलामे, म.प्र.आर. ज्योति साहू, आरक्षक शक्ति सिंह शामिल रहे।