scriptजीएसटी और आईटी का इत्र व्यापारी के ठिकानों पर छापा, खंगाले जा रहें दस्तावेज, अखिलेश यादव के नजदीकी | Kannauj: GST and IT department raid at perfume merchant place | Patrika News
कन्नौज

जीएसटी और आईटी का इत्र व्यापारी के ठिकानों पर छापा, खंगाले जा रहें दस्तावेज, अखिलेश यादव के नजदीकी

IT and GST department raid at perfume merchant place कन्नौज में इत्र व्यापारी के यहां आईटी और जीएसटी विभाग की तरफ से संयुक्त छापा मारा गया। जिनकी गिनती जिले के बड़े इतरा व्यापारियों में होती है और अखिलेश यादव के नजदीकी भी है।

कन्नौजFeb 12, 2025 / 04:36 pm

Narendra Awasthi

GST and IT department raid at perfume merchant place कन्नौज में इत्र व्यापारी के घर जीएसटी और आईटी विभाग में संयुक्त रूप से छापा मारा है।‌ जिले में कई ठिकानों पर छापा मारने की कार्रवाई चल रही है। इस दौरान छापा मारने वाली टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।‌ गेट नहीं खोलने पर दीवार फांद कर घर के अंदर जाने की चर्चा जोरों पर है।‌ इस संबंध में छापा मारने वाली टीम की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई। मामला समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव से जुड़ा है। जिनका इत्र के साथ कोल्ड स्टोरेज और स्कूल भी है।
यह भी पढ़ें

“डीएम हो तो कानपुर जैसे वरना…” जो काम 7 सालों में नहीं हुआ वह 10 मिनट में हो गया

उत्तर प्रदेश के कन्नौज के सराय मीरा में विशाल आवासीय परिसर है। जिसमें 6 भाई एक साथ रहते हैं। जिनमें सुबोध दीक्षित, अतुल दीक्षित, मनोज दीक्षित, विपिन, राम और श्याम शामिल है। जिनकी गिनती जिले में बड़े इतरा व्यापारियों में होती है। इत्र कारोबारी के खिलाफ शिकायत मिलने पर आज सुबह चंद्रावली एंड सन में जीएसटी और आईटी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारा। समाचार लिखे जाने तक छापा मारने की कार्रवाई चल रही थी।

राजनीतिक रूप से सक्रिय है परिवार

सुबोध दीक्षित के परिवार में के राजनीतिक संबंध भी बहुत अच्छे हैं मनोज दीक्षित समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रह चुके हैं और अखिलेश यादव के साथी माने जाते हैं। वहीं परिवार के अन्य सदस्यों के संबंध पूर्व सांसद सुब्रत पाठक और समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से भी हैं। उमा दीक्षित पत्नी सुबोध दीक्षित नगर पालिका अध्यक्ष कन्नौज के लिए बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ चुकी हैं।‌

Hindi News / Kannauj / जीएसटी और आईटी का इत्र व्यापारी के ठिकानों पर छापा, खंगाले जा रहें दस्तावेज, अखिलेश यादव के नजदीकी

ट्रेंडिंग वीडियो