उत्तर प्रदेश के कन्नौज में नवाब सिंह यादव दुष्कर्म की घटना में पीड़िता का मेडिकल डॉ स्वास्तिक शालिनी ने किया था। जो गवाही देने के लिए आई थी। कोतवाली में तहरीर देकर उन्होंने बताया है कि बीते 19 मार्च को वह कोर्ट में गवाही देने गई थी। उसी समय एक वकील ने धमकी दी कि नवाब सिंह यादव जेल से छूटने वाला है। उसके बाहर आने के बाद तीन हत्याएं होंगी। वकील ने यह भी बताया कि तुम्हारी गवाही से मुकदमे में कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है क्योंकि पीड़िता ने अपना बयान बदल दिया है।
संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज
डॉक्टर स्वस्तिका शालिनी ने बताया कि जानकारी करने में पता चला कि धमकी देना बाकी वाला वकील शासकीय अधिवक्ता है और उसका नाम किशोर दोहरी हैं। मिली तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने शासकीय अधिवक्ता किशोर दोहरे के साथ नवाब सिंह यादव, उसके भाई नीलू यादव और पूजा तोमर के खिलाफ संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नवाब सिंह यादव और उसका भाई नीलू यादव इस समय जेल में बंद है।