scriptस्कूल में बैठी छात्राओं के साथ ड्राइवर ने की अश्लील हरकत, छात्र को रेप करने के लिए उकसाया, FIR दर्ज | Driver did obscene talk with girl students sitting in school fir registered | Patrika News
कानपुर

स्कूल में बैठी छात्राओं के साथ ड्राइवर ने की अश्लील हरकत, छात्र को रेप करने के लिए उकसाया, FIR दर्ज

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक मामला सामने आया है, जहां कार के ड्राइवर ने छात्राओं के साथ अश्लील हरकत की और छात्रों को रेप करने के लिए उकसाया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच कर रही है।

कानपुरDec 12, 2024 / 12:59 pm

Swati Tiwari

Kanpur News: कानपुर के रावतपुर स्थित स्कूल छात्राओं ने ड्राइवर पर अश्लील बातें करने और गलत काम करने के लिए छात्र को उकसाने का आरोप लगाया है। कार का ड्राइवर अश्लील हरकत करने के लिए उन्हें उकसा रहा था। साथ ही उसने छात्रों से यह भी कहा कि इनके साथ दुष्कर्म कर लो। छात्राएं ने स्कूल प्रबंधन को इसकी शिकायत की लेकिन उनकी तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया। 

ड्राइवर ने की अश्लील हरकत

पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी मसवानपुर स्थित एक स्कूल में 12वीं की छात्रा है। स्कूल प्रबंधन ने 10 दिसंबर को प्रैक्टिकल के लिए छात्र-छात्राओं को पर्सनल कार से पनकी स्थिति अपने दूसरे स्कूल भेजा था। वापस लौटने के दौरान ड्राइवर ने छात्राओं के साथ अश्लील बातें की और गाड़ी में बैठे छात्र को रेप करने के लिए भी उकसाया। छात्राओं ने ये बात अपने घरवालों को बताई। ये सुनने के बाद परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया।
यह भी पढ़ें

आगरा कोर्ट में Kangana Ranaut के बयान पर सुनवाई, किसानों की अपमानित करने का आरोप

मामले की जांच करेगी पुलिस  

छात्रा के मुताबिक वापस लौटने के बाद उसने स्कूल प्रबंधन से शिकायत दर्ज कराई मगर उनकी तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया। प्रबंधन की तरफ से कहा गया कि उन्हें इसी गाड़ी से वापस घर जाना होगा। पुलिस ने स्कूल पहुंच कर परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया और मामले को शांत करवाया। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामले की जांच कार्रवाई जाएगी। 

Hindi News / Kanpur / स्कूल में बैठी छात्राओं के साथ ड्राइवर ने की अश्लील हरकत, छात्र को रेप करने के लिए उकसाया, FIR दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो