scriptरूरा बाइक-डंपर टक्कर अपटेड: मरने वालों की संख्या हुई चार, मौके पर मां-बेटी सहित तीन की हुई थी मौत | Dumper and bike collide: Three people including mother, daughter die | Patrika News
कानपुर

रूरा बाइक-डंपर टक्कर अपटेड: मरने वालों की संख्या हुई चार, मौके पर मां-बेटी सहित तीन की हुई थी मौत

कानपुर देहात में उस समय दर्दनाक हादसा हो गया। जब अंतिम संस्कार में भाग लेकर वापस दिल्ली जा रही मां बेटी सहित तीन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

कानपुरApr 01, 2025 / 06:21 am

Narendra Awasthi

कानपुर देहात में हुए दर्दनाक हादसे में मरने वालों की संख्या चार हो गई। घायल की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके पहले घटनास्थल पर मां बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसा उस समय हुआ। जब तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डंपर को सीज कर लिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामला रूरा थाना क्षेत्र का है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

अतुल-मरियम का ऐसा प्यार: गर्भवती पत्नी की मौत के बाद पति ने दी जान, बोला- तुम्हारे बिना नहीं जीना

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवली रूरा मार्ग पर अचानक बड़ा हादसा हो गया। जब लल्ली, उनकी‌ पुत्री मानवी (11), सुधीर (18), बंकू मोटरसाइकिल से रूरा की ओर आ रहे थे। मोटरसाइकिल बंकू चल रहा था। अभी वह शिवली रूरा मार्ग अंतर्गत कारी गांव के पास पहुंचे ही थे कि ओवरलोड डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें लल्ली, मानवी और बंकू की मौके पर मौत हो गई। जबकि सुधीर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सोमवार की शाम को सुधीर की भी मौत हो गई।

अंतिम संस्कार में भाग लेकर वापस आ रहे थे

घटना के समय सभी बाइक सवार दौलतपुर अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आए थे। जहां सुखबीर सिंह की तीन दिन पहले मौत हो गई थी। आज सोमवार को मां लल्ली और बेटी मानवी को दिल्ली जाना था। उन्हें गाड़ी रूरा से पकड़नी थी। इसके पहले यह हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। लोगों का रो-रो कर का बुरा हाल है।

क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक?

पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि डंपर और बाइक की टक्कर में तीन की मौत हो गई। जबकि एक घायल है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डंपर को पकड़ लिया गया है। परिवार वालों से बातचीत की गई है। उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Hindi News / Kanpur / रूरा बाइक-डंपर टक्कर अपटेड: मरने वालों की संख्या हुई चार, मौके पर मां-बेटी सहित तीन की हुई थी मौत

ट्रेंडिंग वीडियो