वाराणसी में भगवन का अभिषेक
क्रिकेट प्रेमियों ने सारंग नाथ महादेव मंदिर में भारत की जीत के लिए आरती की। हाथ में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की तस्वीर लिए क्रिकेट प्रेमी भगवान शिव का दूध से अभिषेक किया और भारत की जीत के लिए प्रार्थना किए।
कानपुर में हवन
कानपुर के राधा महादेव मंदिर में क्रिकेट प्रेमियों ने हवन-पूजन किया। अपने हाथ में विराट कोहली, कुलदीप यादव और रोहित शर्मा की तस्वीर लिए क्रिकेट प्रेमियों ने भगवन से भारत को जिताने के लिए प्रार्थना की। मंत्रोच्चार के बीच उद्द्घोष गूंजते रहें।
वाराणसी में लोगों ने क्या कहा ?
वाराणसी में अजित कुमार यादव और क्रिकेट कोच अभय कुमार तिवारी के अनुसार माजूदा हालात में पूरी भारतीय टीम बेहतर फॉर्म में है यदि न्यूजीलैंड 250-300 तक का भी स्कोर करता है तो हम उसे आसानी से चेस कर सकते हैं। क्रिकेट प्रेमियों ने क्या कहा ?
कानपुर के क्रिकेट दर्शकों के अनुसार भारतीय टीम काफी संतुलित नजर आती है। भारत की बैटिंग लाइनअप देखी जाए तो टॉप आर्डर से लेकर मिडिल आर्डर तक के बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में हैं। हालांकि, न्यूजीलैंड की भी एक बेहतर टीम है। मुकाबला रोमांचक होगा।