scriptकानपुर-इटावा हाईवे पर भीषण हादसा, हेड कांस्टेबल की कार पहले लोडर, फिर ट्रेलर से टकराई, दर्दनाक मौत | Etawah-Kanpur highway horrible accident, painful death of head constable | Patrika News
कानपुर

कानपुर-इटावा हाईवे पर भीषण हादसा, हेड कांस्टेबल की कार पहले लोडर, फिर ट्रेलर से टकराई, दर्दनाक मौत

Etawah-Kanpur highway horrible accident कानपुर देहात के इटावा-कानपुर हाईवे पर हुए भीषण हादसे में मुख्य आरक्षी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक मुख्य आरक्षी झांसी के रहने वाला थे। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया।

कानपुरJul 18, 2025 / 02:06 pm

Narendra Awasthi

घटनास्थल पर लगी भीड़ (फोटो सोर्स- 'X' वीडियो ग्रैब)

फोटो सोर्स- ‘X’ वीडियो ग्रैब

Etawah-Kanpur highway horrible accident कानपुर देहात में हुए भीषण सड़क हादसे में मुख्य आरक्षी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय वह पुलिस लाइन से थाने में आमद दर्ज करने के लिए जा रहे थे। अभी उनकी कार तिवारीपुरवा के पास पहुंची ही थी कि अनियंत्रित होकर लोडर से टकरा गई। टक्कर के बाद डिवाइड फांदते हुए दूसरी लेन में चली गई। जहां सामने से आ रहे ट्रेलर से टक्कर हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक झांसी के रहने वाले थे। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं हादसे में शामिल ट्रेलर की तलाश की जा रही है।

अकबरपुर थाना क्षेत्र की घटना

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के इटावा कानपुर हाईवे पर उस समय भीषण हादसा हो गया। जब मुख्य आरक्षी संतोष यादव निवासी सारन थाना मोठ झांसी कार से थाना आमद कराने के लिए जा रहे थे। तिवारीपुरवा के पास उनकी कार लोडर से टकरा गई। टक्कर के बाद अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर को क्रॉस करते हुए दूसरी तरफ लेन में चली गई।

कार के परखच्चे उड़े

कार दूसरे लेन में सामने से आ रही ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मुख्य आरक्षी की मौके पर ही मौत हो गई। इधर टक्कर के बाद लोडर चालक भी घायल हो गया। राकी निवासी लोकमन मोहाल कानपुर नगर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हैलट रेफर कर दिया गया। ‌

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना की जानकारी मिलते घर में कोहराम बज गया पत्नी, बेटी और बेटा का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों के अनुसार संतोष यादव ने 2006 में सिपाही की पद पर चयन हुआ था इस समय उनकी पोस्टिंग अमराहट थाना में मुख्य आरक्षित के पद पर है। क्षेत्राधिकारी अकबरपुर संजय वर्मा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Hindi News / Kanpur / कानपुर-इटावा हाईवे पर भीषण हादसा, हेड कांस्टेबल की कार पहले लोडर, फिर ट्रेलर से टकराई, दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो