घटना दिल्ली हावड़ा रूट की
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के किनारे युवक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। भाऊपुर रेलवे स्टेशन के पास दोनों के शव मिले। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। स्टेशन मास्टर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
शिवली थाना क्षेत्र की घटना?
सूचना पाकर मौके पर पहुंची शिवली थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मैथा चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने मौके का निरीक्षण किया। मृतको की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जाती है। प्रेमी युगल होने की आशंका व्यक्त की गई है। लोगों में चर्चा है कि ट्रेन के आगे कूद कर दोनों ने जान दी है।
ट्रेन से गिरने की भी आशंका
वहीं ट्रेन से गिरने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है। शिवली थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार युवक ने नीली शर्ट और ग्रे रंग की पेंट पहन रखी है्। जबकि युवती फिरोजी कुर्ती और खाकी लैंगिंग और दुपट्टा पहन रखा है। थाना प्रभारी शिवली शैलेंद्र यादव ने बताया कि शव के शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे हैं।