scriptकानपुर में पिता पुत्र के बीच लड़ाई खत्म कराने गए सिपाही और होमगार्ड के साथ मारपीट, वर्दी भी फाड़ी | Father and son beat up a constable, both arrested | Patrika News
कानपुर

कानपुर में पिता पुत्र के बीच लड़ाई खत्म कराने गए सिपाही और होमगार्ड के साथ मारपीट, वर्दी भी फाड़ी

Assault on PRV constable कानपुर में लड़ाई की सूचना पर पहुंचे पीआरबी सिपाही के साथ मारपीट की गई। सिपाही के साथ मारपीट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

कानपुरDec 10, 2024 / 04:01 pm

Narendra Awasthi

पीआरवी सिपाही के साथ मारपीट
Assault on PRV constable उत्तर प्रदेश के कानपुर में पिता और पुत्र के बीच लड़ाई खत्म कराने गए पीआरबी के सिपाही और होमगार्ड के साथ मारपीट की घटना हुई है।‌ पिता पुत्र अपनी लड़ाई भूल कर सिपाही और होमगार्ड से मारपीट करने लगे। जमीन पर पटक कर उनकी वर्दी फाड़ दी। गला दबाने लगे। सिपाही ने किसी प्रकार अपने आप को छुड़ाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र की है।
यह भी पढ़ें

8 दिनों में मंदिरों में चोरी, मूर्ति तोड़ने, धर्म ग्रंथ और कपड़े फाड़ने की घटनाएं बढ़ी, क्या कहती है पुलिस?

उत्तर प्रदेश के कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत लेबर कॉलोनी में वीरेंद्र उर्फ जालिम सिंह और पुत्र मोहित के बीच मारपीट हो रही थी। दोनों शराब के नशे में थे। इनके साथ एक तीसरा अज्ञात व्यक्ति भी था। सूचना मिलने पर पीआरबी 4748 के सिपाही रवि तोमर और चालक विपिन त्रिपाठी मौके पर पहुंच गए।

सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी

रवि तोमर के अनुसार उन्होंने देखा कि तीन लोग आपस में लड़ झगड़ रहे हैं। उन्होंने लड़ाई कर रहे लोगों को अलग करने का प्रयास किया। लेकिन मान नहीं रहे थे। इस दौरान उन्होंने उन्हें भी धक्का दिया और मारपीट करने लगे। सिपाही को जमीन में गिरा दिया और उसके कपड़े भी फाड़ दिए। ‌गला दबाने का प्रयास किया। इस बीच होमगार्ड भाग कर थाना पहुंचा। जहां उसने घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने पिता पुत्र को गिरफ्तार के लिया। जिनके खिलाफ संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

Hindi News / Kanpur / कानपुर में पिता पुत्र के बीच लड़ाई खत्म कराने गए सिपाही और होमगार्ड के साथ मारपीट, वर्दी भी फाड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो