scriptकानपुर में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपए के इनामी को लगी गोली, पुलिस को मिली बड़ी सफलता | Kanpur: 25 Thousand reward shot in police encounter | Patrika News
कानपुर

कानपुर में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपए के इनामी को लगी गोली, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

25 Thousand reward shot in police encounter कानपुर में हुई पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी अभियुक्त को गोली लगी है। जो घटना को करने के लिए खड़ा था। लेकिन पुलिस से मुठभेड़ हो गई। ‌अब सहायक पुलिस आयुक्त ने जानकारी दी।

कानपुरMay 01, 2025 / 03:48 pm

Narendra Awasthi

पुलिस के गिरफ्त में अभियुक्त
25 Thousand reward shot in police encounter कानपुर में मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। जब 25 हजार रुपए के इनामी के साथ मुठभेड़ हो गई।‌ जो किसी घटना को अंजाम देने के लिए आया था। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर अभियुक्त ने फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त को गोली लगी। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त स्वरूप नगर ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामला फजलगंज थाना क्षेत्र का है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

पहलगाम आतंकी हमला: राहुल गांधी का बड़ा बयान, बोले- आलतू फालतू तरीके से नहीं, प्रॉपर तरीके से जवाब दें

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस को सूचना मिली कि गोविंद नगर पुल डाक यार्ड जीएमसी सिख लाइन के पास एक अपराधी खड़ा है। जो किसी घटना के इंतजार में है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर अपराधी ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने की गोली से अपराधी को लगी। जिसकी पहचान मोहम्मद आकिब के रूप में हुई। जो हत्या का आरोपी है। जिसके ऊपर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था।

क्या कहते हैं सहायक पुलिस आयुक्त?

सहायक पुलिस आयुक्त स्वरूप नगर इंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि फजलगंज पुलिस को सूचना मिली एक अभियुक्त अपराध करने के लिए खड़ा है। फजलगंज थाना पुलिस और सर्विलांस की टीम मौके पर पहुंची। जान से मारने की नीयत से मोहम्मद आकिब ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में चलाई गई गोली से आकिब घायल हो गया।‌जिसे उपचार के लिए हैलट में भर्ती कराया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Kanpur / कानपुर में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपए के इनामी को लगी गोली, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

ट्रेंडिंग वीडियो