उत्तर प्रदेश के कानपुर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत नौबस्ता योगेंद्र विहार निवासी दिनेश उर्फ अजय ने खुद को चाकू मार कर घायल कर लिया। पिता रामबाबू परिवार के सदस्यों के साथ प्राइवेट नर्सिंग होम ले गए। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
क्या कहते हैं घरवाले?
इस संबंध में परिवारी जनों ने बताया कि दिनेश का अपनी पत्नी के साथ मोबाइल पर चैटिंग को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद पत्नी अपने मायके चली गई। दिनेश ने अपनी पत्नी से बातचीत किया। बातचीत के बाद खुद को चाकू मार कर घायल कर लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची हनुमंत बिहार थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।