scriptपॉकेट बारिश का कहर: कहीं धुआंधार बारिश तो कहीं सूखा, जानें कैसा रहेगा 9 10, 11, 12, 13 जुलाई का मौसम? | Pocket rain havoc: Somewhere heavy rain somewhere dry, Know weather till 13 July | Patrika News
कानपुर

पॉकेट बारिश का कहर: कहीं धुआंधार बारिश तो कहीं सूखा, जानें कैसा रहेगा 9 10, 11, 12, 13 जुलाई का मौसम?

Pocket rain havoc मानसून 2025 की पॉकेट बारिश की चर्चा जोरों पर है। कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है तो कहीं सूखा पड़ा हुआ है। मौसम वैज्ञानिक 13 जुलाई बारिश होने की जानकारी दी है।

कानपुरJul 09, 2025 / 07:09 am

Narendra Awasthi

Pocket rain havoc मानसून की बारिश पर चर्चाएं शुरू हो गई है। इस बार पॉकेट में बारिश हो रही है। पॉकेट बारिश का वितरण एक किलोमीटर पर ही दिखाई पड़ रहा है। सीएसए कानपुर के मौसम वैज्ञानिक में लोगों से अपील की है कि बारिश के विषय में जानकारी दें। जिससे कि शोध किया जा सके। इधर मौसम विभाग में बताया अगले 5 दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। 13 जुलाई तक तेज हवाओं के साथ बदल गरजने की संभावना है। आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। आज कानपुर में छिटपुट गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। 10 जुलाई और 11 जुलाई को भी बारिश होगी। इस दौरान आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। सीएसए कानपुर के मौसम वैज्ञानिक के अनुसार पूरे हफ्ते बारिश होने की संभावना है।

कैसा रहेगा कानपुर में आज का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार कानपुर में आज का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है। सुबह से बादल गरज रहे हैं। रुक-रुक कर बारिश भी हो रही है। दिन में 70 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। रात के भी छिटपुट गरज के साथ बारिश होगी। इस दौरान बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।

कैसा रहेगा 10 जुलाई का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है। बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली भी कर सकती है। पूर्व उत्तर पूर्व दिशा से आने वाली हवा एन मौसम को प्रभावित करेंगे। तेज हवा चलने की संभावना है। 60 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। रात में भी बारिश होने की संभावना है। 50 प्रतिशत बारिश हो सकती है।

कैसा रहेगा 13 जुलाई तक का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार 11 जुलाई का तापमान 27 से 33 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। 65 प्रतिशत हो सकती है। 12 जुलाई शनिवार का तापमान 28 डिग्री 34 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। 60 प्रतिशत बारिश हो सकती है। 13 जुलाई रविवार का तापमान 28 से 35 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। 70 प्रतिशत बारिश हो सकती है।

Hindi News / Kanpur / पॉकेट बारिश का कहर: कहीं धुआंधार बारिश तो कहीं सूखा, जानें कैसा रहेगा 9 10, 11, 12, 13 जुलाई का मौसम?

ट्रेंडिंग वीडियो