उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे राहुल गांधी ने आज पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने मृतक शुभम द्विवेदी की पत्नी एशान्या से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। एशान्या ने बताया कि हिंदू सुनने के बाद गोली मारी गई है। रोती बिलखती एशान्या को राहुल गांधी ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सहित की मांग पर भी उन्होंने कहा कि संबंध में प्रधानमंत्री से बातचीत होगी पत्र लिखेंगे।
राहुल गांधी ने शहीद की मांग का समर्थन किया
राहुल गांधी से मुलाकात के संबंध में शुभम द्विवेदी के भाई सौरव द्विवेदी ने बताया कि आज देश के अंदर सभी को एकजुट होकर सरकार के साथ खड़े होने का समय है। हिंदू हो या मुसलमान आतंकवाद से कोई भी नहीं बचेगा। देश के मुसलमान को भी सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए। मुसलमान यदि यह सोचता है कि उनका घर नहीं जलेगा तो गलत है। आतंकवाद से कोई भी नहीं बचेगा। पूरा विपक्ष सरकार के साथ है। राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सभी लोगों को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र लिखेंगे।