आईएसआई एजेंट्स बांग्लादेश में हुए एक्टिव
सूत्रों के अनुसार आईएसआई एजेंट्स बांग्लादेश में एक्टिव हो गए हैं। भारत और बांग्लादेश के संबंधों में तनाव के बाद वैसे भी पाकिस्तान और बांग्लादेश की नज़दीकियाँ बढ़ी हैं। कुछ महीने पहले इस बात की खबर भी आई थी कि आईएसआई, बांग्लादेश में अपना ठिकाना बना रहा है। अब जानकारी आई है कि आईएसआई एजेंट्स बांग्लादेश में बैठकर भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं।
क्या करना चाहता है आईएसआई?
सूत्रों के अनुसार बांग्लादेशी राजधानी ढाका के पाकिस्तान उच्चायोग में आईएसआई एजेंट्स भारत के खिलाफ आतंकी साजिशें रच रहे हैं। ऐसा मानना है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब आईएसआई भारत के नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में अलगाववाद को भड़काना चाहता है और इसके लिए अलगाववादियों को हथियारों की सप्लाई बढ़ाने की साजिश की जा रही है, जिससे वो नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में घुसपैठ करते हुए आईएसआई के मंसूबों को अंजाम दे सके।