कानपुर डीएम की होली: रंग बरसे… गाने पर लगाया ठुमका, आनंदेश्वर में उमड़ी भीड़, कुछ के नंबर सुन जा रहे
Kanpur Holi: DM danced, Holi Gulal celebrated in Anandeshwar कानपुर में होली धूमधाम से खेली जा रही है। जुमे की नमाज को देखते हुए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। कुछ विशेष नंबरों की बातें भी सुनी जा रही है।
Kanpur Holi: DM danced, Holi Gulal celebrated in Anandeshwar कानपुर में रंगों का त्यौहार होली धूमधाम से खेली जा रही है। कहीं कपड़ा फाड़ होली तो कहीं गुलाल की बारिश हो रही है। जिलाधिकारी ने भी जमकर होली खेली। नगर वासियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि जिन्हें रंग लगाने की बहुत सारी बधाइयां नहीं मिली हो। उन्हें मेरी तरफ से संतावनायें। इसके साथ ही लिली घोड़ी निकाल कर होली खेली गई। पुलिस प्रशासन ने इस मौके पर चाक-चौबंद व्यवस्था की है। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरा से नजर रखी जा रही है। पीएसी, क्यूआरटी, एलआईयू जवानों को भी तैनात गया है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में होली धूमधाम से खेली जा रही है। आनंदेश्वर महादेव मंदिर में गुलाल से होली खेली गई। इस मौके पर भोले बाबा का जलाभिषेक भी किया गया। भोले बाबा का नृत्य भी हुआ। भोले भक्तों की बीच गुलाल और फूलों की होली खेली गई। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।
डीएम भी जमकर खेली होली
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने भी जमकर होली खेली। अबीर गुलाल और रंगों के बीच दोनों हाथों पर करके ठुमके भी लगाए रंग बरसे भीगे चुनरवाली गाना पर फिल्मी गाने पर अधिकारियों ने भी उनका जमकर साथ दिया जिला अधिकारी ने नगर वासियों को होली की शुभकामनाएं दी इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने को रंग लगाने की बधाइयां नहीं मिली है उनके लिए संतावनायें।
ड्रोन से निगरानी
पुलिस उपायुक्त सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि जोन में होली शांतिपूर्वक खेली जा रही है। कहीं से कोई अपनी घटना की खबर नहीं है। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से आरएएफ को भी लगाया गया है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। कुछ लोगों के फोन नंबर भी सुने जा रहे हैं। सिविल ड्रेस में एलआईयू की टीम भी घूम रही है। सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए आईटी सेल और सर्विलांस की मदद ले जा रही है। भ्रामक खबरों से बचें और अगर कुछ जानकारी मिलती है तो पुलिस को दें।
Hindi News / Kanpur / कानपुर डीएम की होली: रंग बरसे… गाने पर लगाया ठुमका, आनंदेश्वर में उमड़ी भीड़, कुछ के नंबर सुन जा रहे