scriptBrij Bhushan Singh: बृजभूषण बोले- हिंदुस्तान की जनता औरंगजेब को खलनायक मानती, जानिए सीओ अनुज चौधरी के बयान को लेकर क्या कहा? | Patrika News
गोंडा

Brij Bhushan Singh: बृजभूषण बोले- हिंदुस्तान की जनता औरंगजेब को खलनायक मानती, जानिए सीओ अनुज चौधरी के बयान को लेकर क्या कहा?

Brij Bhushan Singh: कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने औरंगजेब को लेकर कई बड़े बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम आक्रांताओं में सबसे अधिक खलनायक औरंगजेब को माना गया है। सीओ अनुज चौधरी के बयान को लेकर आइये जानते
है। बीजेपी के पूर्व सांसद ने क्या कहा

गोंडाMar 13, 2025 / 05:08 pm

Mahendra Tiwari

Brij Bhushan Singh

बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह

Brij Bhushan Singh: कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी के पूर्व सांसद व WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने औरंगजेब को लेकर ने कहा कि देखिए वर्तमान समय में अगर देखा जाए तो एक बयान मुंबई से आया था। जिसमें औरंगजेब को महिमा मंडित किया गया था। वहीं से पहले औरंगजेब पर चर्चा शुरू हुई। औरंगजेब पर हुई चर्चा से देश में माहौल गर्म हुआ।

औरंगजेब को लेकर मीडिया में डिबेट शुरू हुआ


मीडिया डिबेट होना शुरू किया औरंगजेब को कोई महान बनाने बताने लगा। कोई बचाव करने लगा। लेकिन सबके नजर में अगर मुस्लिम आक्रांताओं में खलनायक माना जाए तो औरंगजेब को माना जाता है। जिस बयान के बारे में आप कहेंगे।

अनुज चौधरी के बयान में भाषा की दिक्कत


बृजभूषण सिंह ने संभाल के सीईओ अनुज चौधरी के बयान पर बृजभूषण सिंह ने कहा कि अनुज चौधरी के बयान को मैंने सुना है। उसकी तीन-चार बार मैंने देखा है। अनुज चौधरी के बयान किसी जाति मजहब को ऐसे शब्द का प्रयोग नहीं किया गया है। उनका बयान कल है। भाषा की दिक्कत है। उन्होंने यही कहा है कि जिसको रंग से दिक्कत हो वह ना आवे।

इस्लाम का इतिहास 5 हजार साल पुराना

इस्लाम का इतिहास भी लगभग 5 हजार साल पुराना होगा। होली की छठी शताब्दी से शुरुआत होती है। अब तक जो हमने देखा है। कई ऐसे अवसर आए हैं। जब जुम्मा भी पड़ा है। होली भी पड़ी है। दोनों समाज ने मिलजुल के त्यौहार को मनाया है। समाज में आज भी कहीं तनाव नहीं है। तमाम ऐसे मुस्लिम है। जो हमारे पास आकर के मिले हैं। कोई अमीर भी लिए घूम रहा है। कोई फूल भी लिए घूम रहा है।देखो कोई दिक्कत नहीं है। सारी दिक्कत कुछ लोगों के बयानों से है।
यह भी पढ़ें

Public Holiday: मार्च में 13, 14, और 31 को सार्वजनिक अवकाश, इतने दिन निर्बन्धित अवकाश, जाने माह के पर्व और त्योहार

गलत बयान देने वालों को सरकार सुरक्षा न दे

बृजभूषण सिंह ने कहा कि हम मीडिया के माध्यम से सरकार से मांग करता हूं। कि चाहे तो प्रदेश की सरकार हो चाहे देश की सरकार हो ऐसे लोग जो मात्र सुरक्षा पाने के लिए गलत बयान देते हैं। सरकार ऐसे लोगों को सुरक्षा न दे। यह बयान अपने आप बंद हो जाएंगे।

Hindi News / Gonda / Brij Bhushan Singh: बृजभूषण बोले- हिंदुस्तान की जनता औरंगजेब को खलनायक मानती, जानिए सीओ अनुज चौधरी के बयान को लेकर क्या कहा?

ट्रेंडिंग वीडियो