scriptतबादला एक्सप्रेस: 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, अंजलि विश्वकर्मा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त कानपुर नगर | Transfer Express: 16 IPS officers transferred, Anjali Vishwakarma ADCP Kanpur Nagar | Patrika News
कानपुर

तबादला एक्सप्रेस: 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, अंजलि विश्वकर्मा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त कानपुर नगर

Transfer Express, 16 IPS officers transferred पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक लखनऊ कार्यालय से आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। कई सहायक पुलिस उपायुक्त को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

कानपुरMar 19, 2025 / 02:59 pm

Narendra Awasthi

अंजलि विश्वकर्मा, साथ में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, फाइल फोटो
Transfer Express, 16 IPS officers transferred पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक लखनऊ से मिली जानकारी के अनुसार 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। जिसमें आईपीएस अंजलि विश्वकर्मा को सहायक पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर से अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर बनाया गया है। सहायक पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद अमरेंद्र सिंह को कानपुर कमिश्नरेट पुलिस में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त में नई तैनाती दी गई है। आईपीएस शैय्या गोयल को सहायक पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नर पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुध नगर के पद पर भेजा गया है।
यह भी पढ़ें

कानपुर डीएम बोले- लगता है अभी होली की खुमारी नहीं उतरी, शिक्षा विभाग के उपनिदेशक पर कार्रवाई

उत्तर प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। सहायक पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट आगरा आदित्य को आगरा में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के पद पर भेजा गया है। जबकि प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुरादाबाद कुंवर आकाश सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुरादाबाद, सहायक पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनंत चंद्रशेखर को अपर पुलिस अधीक्षक चंदौली के पद पर भेजा गया है।
लखनऊ, अलीगढ़, बरेली के अधिकारियों का भी तबादला

सहायक पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ किरण यादव को लखनऊ में ही अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के पद पर नई तैनाती दी गई है। प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलीगढ़ अमृत जैन को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलीगढ़ बनाया गया है। प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बरेली अंशिका वर्मा को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बरेली, सहायक पुलिस अधीक्षक आजमगढ़, शुभम अग्रवाल को अपर पुलिस अधीक्षक भदोही, सहायक पुलिस अधीक्षक गोरखपुर रल्लापल्ली वसंध कुमार को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ बनाया गया है। इसी प्रकार सहायक पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नर लखनऊ डॉक्टर अमोल मुरकुट को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के पद पर भेजा गया है।

पुष्कर वर्मा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रयागराज

सहायक पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज पुष्कर वर्मा को पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज में ही अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। सहायक पुलिस अधीक्षक अयोध्या अरुण कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी, सहायक पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर व्योम जिन्दल को अपर पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के पद पर भेजा गया है। सहायक पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ भंवरे दीक्षा अरुण अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शाहजहांपुर बनाया गया है।

Hindi News / Kanpur / तबादला एक्सप्रेस: 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, अंजलि विश्वकर्मा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त कानपुर नगर

ट्रेंडिंग वीडियो