scriptKailadevi Lakkhi Fair: रोडवेज की 350 बसें पहुंचाएंगी कैला माता के दरबार, यात्रियों को किराए में मिलेगी छूट | Kailadevi Lakkhi Fair 350 roadways buses will take you to Kaila Mata temple | Patrika News
करौली

Kailadevi Lakkhi Fair: रोडवेज की 350 बसें पहुंचाएंगी कैला माता के दरबार, यात्रियों को किराए में मिलेगी छूट

कैलादेवी चैत्र लक्खी मेले की तैयारियां प्रशासन ने शुरू कर दी है।

करौलीMar 11, 2025 / 10:47 am

Lokendra Sainger

Kailadevi Lakkhi Fair

कैलादेवी लक्खी मेले में रोडवेज बस

उत्तर भारत के प्रसिद्ध आस्था धाम कैलादेवी में 27 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र लक्खी मेले में राजस्थान रोडवेज की 350 बसें भक्तों को कैला मां के दरबार पहुंचाएंगी। इसके लिए रोडवेज प्रशासन ने आगरा व हिण्डौनसिटी रेलवे स्टेशन सहित चार जिलों में 9 स्थानों पर अस्थाई मेला बस स्टैण्ड स्थापित करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जहां से 24 मार्च से मेला स्पेशल बसों का संचालन शुरू होगा।

संबंधित खबरें

रोडवेज सूत्रों के अनुसार कैलादेवी मेले में यात्री परिवहन के लिए राजस्थान परिवहन निगम के जयपुर मुख्यालय ने प्रदेश की 45 डिपो से 350 बसों को लगाया है। मेले में सर्वाधिक यात्री आवक वाले शहरों में स्पेशल मेला बस स्टैण्ड स्थापित किए जाएंगे। जहां से 24 मार्च से 15 अप्रेल तक रोडवेज बसों का कैलादेवी मेला ग्राउण्ड के लिए संचालन किया जाएगा।
इसके तहत उत्तर प्रदेश के आगरा के ईदगाह, धौलपुर, बाड़ी, झील की देवी, मेहंदीपुर बालाजी, हिण्डौन रेलवे स्टेशन, हिण्डौन बस स्टैण्ड व करौली से चौबीस घंटे दर्शनार्थियों के लिए रोडवेज बस सेवा की उपलब्धता सुनिश्चित की है। रेलवे स्टेशनों पर मेला बस स्टैण्ड संचालन के लिए मंगलवार को कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्यक प्रबंधक के नाम स्टेशन प्रबंधक को पत्र दिया जाएगा। रेलवे से अनुमति मिलने के साथ ही हिण्डौन रेलवे स्टेशन पर मालगोदाम यार्ड के पास मेला बस स्टैण्ड स्थापित करने की साफ-सफाई सहित अन्य तैयारियां शुरू की जाएंगी।
इधर, मेला में बस सेवा के सुचारू संचालन के लिए रोडवेज मुयालय से कार्यकारी प्रबंधक (सामान्य) रवि कुमार मेहरा को मुख्य मेला अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं, यूनिटों के संचालन के लिए लोहागढ़ आगार, धौलपुर आगार, अजमेर आगार, भरतपुर आगार के मुख्य प्रबंधकों सहित अनेक रोडवेज अधिकारियों को लगाया है।

हिण्डौन की 25 व लोहागढ़ की 23 बसें

कैलादेवी मेले में प्रदेश भर की रोडवेज डिपो से मंगवाई जा रही 350 बसों में हिण्डौन डिपो की सर्वाधिक 25 बसें शामिल हैं। जो डिपो में मौजूद बस संया का 40 प्रतिशत है। भरतपुर की लोहगढ़ से 23, जयपुर से 20, भरतपुर से 14, अलवर व मत्स्यनगर डिपो से 15-15, सीकर से 14 तथा नागौर, चित्तौड़गढ़ व कोटा डिपो से 12-12 बसें मेला में लगाई गई है।
यह भी पढ़ें

सवा सौ किलो चांदी के रथ पर सवार बाबा श्याम, नगर भ्रमण पर निकले तो छूने की मची होड़

मेला बसों में किराए में मिलेगी छूट

कैलादेवी की मेला स्पेशल बसों में राज्य सरकार की ओर से यात्रियों को यात्रा प्रारंभ से गंतव्य तक के सफर में किराए में रियायत दी जाएगी। गत वर्ष मेला बसों में कैला मां के दर्शनार्थियों को 50 प्रतिशत छूट दी गई थी। गौरतलब है कि रोडवेज में प्रदेश की सीमा सफर में महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों को किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी है। हिण्डौन आगार मुख्य प्रबंधक ने बताया कि मेला स्पेशल बसों में सामान्य यात्रियों के लिए भी रोडवेज से किराए में विशेष रियायत जल्द की गाइड लाइन जारी होगी।

आगरा से चलेंगी सर्वाधिक 122 बसें

कैला मां के दर्शनों के लिए उत्तर प्रदेश खासतौर पर आगरा मंडल से सर्वाधिक दर्शनार्थियों व पदयात्री आते हैं। ऐसे में राजस्थान रोडवेज ने आगरा में मेला बस स्टैण्ड पर सर्वाधिक 122 बसें लगाई हैं। गत वर्ष की तुलना में आगरा यूनिट में 14 बसें बढ़ाई गई हैं। यहां से यात्री भार के अनुसार हर पांच-10 मिनट में चौबीस घंटे बसें संचालित होंगी। वहीं कैलादेवी मेला ग्रांउड से भी आगरा के लिए नॉन स्टॉप मेला बस सेवाओं का संचालन तय किया गया है।

Hindi News / Karauli / Kailadevi Lakkhi Fair: रोडवेज की 350 बसें पहुंचाएंगी कैला माता के दरबार, यात्रियों को किराए में मिलेगी छूट

ट्रेंडिंग वीडियो