चलती ट्रेन के अंदर यात्रियों में विवाद व मारपीट की खबर फैली। रेलवे कंट्रोल को सूचना मिली। ट्रेन मुड़वारा रेलवे स्टेशन में 4 बजकर 35 मिनट के स्थान पर 4 बजकर 48 मिनट में पहुंची तो आरपीएफ और जीआरपी के जवान ट्रेन को अटेंड करने पहुंचे। बताया जा रहा है कि सेना के जवानों ने आरपीएफ और जीआरपी के साथ भी विवाद करना शुरू कर दिया। मामला बढ़ गया तो वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विवाद करने वाले दोनों पक्षों के दो-दो लोगों को पुलिस ट्रेन से उतारकर थाना ले आई।
सुलह के बाद जाने दिया
ट्रेन से विवाद करने वाले यात्रियों को उतारते हुए गंतव्य के लिए रवाना किया गया। यहां से ट्रेन 5 बजकर 4 मिनट में रवाना हुई, लगभग 10 मिनट तक डिले हुई। सेना के जवान व यात्री को जीआरपी थाने लगाया गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों पक्षों ने शिकायत नहीं की। दोनों में सुलह होने पर समझाइश देकर जाने दिया गया।
गोंडवाना एक्सप्रेस में सीट को लेकर सेना के जवानों व यात्रियों में विवाद हो गया था। मारपीट नहीं हुई। उतारते समय धक्का-मुक्की हो गई होगी। दोनों को उतारकर थाना लाया गया था। शिकायत न करने व दोनों में सुलह हो जाने के बाद समझाइश देकर जाने दिया गया है।
एलपी कश्यप, जीआरपी थाना प्रभारी।