scriptगोंडवाना एक्सप्रेस में विवाद: कोच में सेना के जवान व यात्रियों के बीच विवाद, हुई जमकर झूमाझटकी | Controversy in Gondwana Express | Patrika News
कटनी

गोंडवाना एक्सप्रेस में विवाद: कोच में सेना के जवान व यात्रियों के बीच विवाद, हुई जमकर झूमाझटकी

Controversy in Gondwana Express

कटनीMar 16, 2025 / 07:50 pm

balmeek pandey

Many trains canceled due to mega traffic and power block in Lucknow division, some will go via diverted route

फाइल फोटो

पुलिस के साथ भी धक्कामुक्की की खबर, ट्रेन के कटनी पहुंचने पर आरपीएफ-जीआरपी ने किया अटेंड, समझाइश के बाद शांत कराया गया मामला

कटनी. गोंडवाना एक्सप्रेस में बुधवार को सेना के जवानों व आम यात्रियों के बीच जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि झूमा-झटकी शुरू हो गई। यात्रियों के साथ मारपीट की भी बात सामने आई है। ट्रेन के कटनी पहुंचने पर आरपीएफ और जीआरपी ने अटेंड किया। इस दौरान पुलिस ने विवाद करने वाले जवान व यात्री को ट्रेन से उतारकर थाना ले आई और ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
जानकारी के अनुसार ट्रेन क्रमांक 22181 जबलपुर-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस जब सिहोरा के आसपास पहुंची तो ट्रेन के पीछे वाले जनरल कोच में विवाद शुरू हो गया। सीट में बैठने को लेकर विवाद की स्थिति बनी। बताया जा रहा है कि सेना के जवान जबलपुर से चढ़े थे। सीट खाली होने पर यात्री भी जाकर बैठ गए। लेकिन सेना के जवान यात्रियों को बैठने नहीं दे रहे थे। इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई।
विवाद-मारपीट का चला प्वाइंट
चलती ट्रेन के अंदर यात्रियों में विवाद व मारपीट की खबर फैली। रेलवे कंट्रोल को सूचना मिली। ट्रेन मुड़वारा रेलवे स्टेशन में 4 बजकर 35 मिनट के स्थान पर 4 बजकर 48 मिनट में पहुंची तो आरपीएफ और जीआरपी के जवान ट्रेन को अटेंड करने पहुंचे। बताया जा रहा है कि सेना के जवानों ने आरपीएफ और जीआरपी के साथ भी विवाद करना शुरू कर दिया। मामला बढ़ गया तो वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विवाद करने वाले दोनों पक्षों के दो-दो लोगों को पुलिस ट्रेन से उतारकर थाना ले आई।
गजब बेपरवाही: नौ माह से रेल यात्रियों का नि:शुल्क उपचार बंद, मेडिकल एसोसिएशन से सोसायटी ले रही रुपए

सुलह के बाद जाने दिया
ट्रेन से विवाद करने वाले यात्रियों को उतारते हुए गंतव्य के लिए रवाना किया गया। यहां से ट्रेन 5 बजकर 4 मिनट में रवाना हुई, लगभग 10 मिनट तक डिले हुई। सेना के जवान व यात्री को जीआरपी थाने लगाया गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों पक्षों ने शिकायत नहीं की। दोनों में सुलह होने पर समझाइश देकर जाने दिया गया।
वर्जन
गोंडवाना एक्सप्रेस में सीट को लेकर सेना के जवानों व यात्रियों में विवाद हो गया था। मारपीट नहीं हुई। उतारते समय धक्का-मुक्की हो गई होगी। दोनों को उतारकर थाना लाया गया था। शिकायत न करने व दोनों में सुलह हो जाने के बाद समझाइश देकर जाने दिया गया है।
एलपी कश्यप, जीआरपी थाना प्रभारी।

Hindi News / Katni / गोंडवाना एक्सप्रेस में विवाद: कोच में सेना के जवान व यात्रियों के बीच विवाद, हुई जमकर झूमाझटकी

ट्रेंडिंग वीडियो