कटनी के ढीमरखेड़ा में नहर में चार बच्चियां डूब गईं। इनमें से एक को बचा लिया गया लेकिन तीन मासूम बच्चियों की मौत हो गई। ढीमरखेड़ा तहसील के परसवारा में यह दर्दनाक घटना घटी। यहां नर्मदा नहर में चार बच्चियां नहाने गईं जिनके साथ यह हादसा हुआ।
दो बच्चियों के शव मिल गए थे। सोमवार को सुबह तीसरा शव भी मिल गया है। हादसे के करीब 20 घंटे बाद नहर में तीसरी बच्ची की लाश मिली। हादसे में सिद्धि पटेल 13 वर्ष, अंशिका पटेल 15 वर्ष और मानवी पटेल 8 वर्ष की मौत हो गई। एक बच्ची अनन्या पटेल 13 वर्ष को ग्रामीणों ने बचा लिया था।
मानवी पटेल की तलाश कई घंटों तक की गई लेकिन नहर में उसका शव नहीं मिला। सोमवार सुबह 8 बजे उसका शव मिल सका जिसके बाद पीएम के लिए ले जाया गया। तीनों मासूमों के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है। मृतक बच्ची सिद्धि और मानवी के पिता पुणे में थे जोकि सूचना के बाद गांव के लिए रवाना हो गए थे।