दरअसल, शासकीय आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारी के पद पर पदस्थ आनंद चौधरी ने जबलपुर लोकायुक्त से शिकायत की थी। जहां आईटीआई में बाबू के पद पर कार्यरत संदीप बर्मन ने 10 वर्षों की वेतन वृध्दि के एरियर राशि 8,50,000 लाख के भुगतान के लिए 6 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
जबलपुर लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए संदीप को ट्रैप किया और 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम1988 (संशोधन)2018 की धारा-7, 13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।