scriptहिंदी फिल्ममेकर्स पर फूटा Anurag kashyap का गुस्सा, छोड़ा बॉलीवुड और सोशल मीडिया से भी बनाई दूरी | anurag-kashyap-leaves-bollywood-shifts-to-bengaluru | Patrika News
बॉलीवुड

हिंदी फिल्ममेकर्स पर फूटा Anurag kashyap का गुस्सा, छोड़ा बॉलीवुड और सोशल मीडिया से भी बनाई दूरी

Anurag Kashyap News: अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड छोड़ दिया है। उन्होंने खुद इसकी पुष्टि की है। जाते-जाते उन्होंने बॉलीवुड फिल्मेकर्स पर कई आरोप लगाए हैं। 

मुंबईMar 06, 2025 / 02:06 pm

Jaiprakash Gupta

Anurag Kashyap

Anurag Kashyap

Anurag Kashyap News: बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप ने इंडस्ट्री के टॉक्सिक माहौल से तंग आकर मुंबई छोड़ दिया है। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि अब वो बेंगलुरु में शिफ्ट हो चुके हैं और बॉलीवुड से दूर रहना चाहते हैं।

बॉलीवुड फिल्मेकर्स पर लगाए ये आरोप

Anurag Kashyap News
Anurag Kashyap
अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू में कहा-“अब बॉलीवुड में हर कोई सिर्फ 800 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्में बनाने के पीछे भाग रहा है। इससे क्रिएटिविटी खत्म हो गई है और इंडस्ट्री टॉक्सिक हो गई है।”
यह भी पढ़ें

शादी के 3 साल बाद Katrina Kaif ने ससुराल और पति के व्यवहार पर की बात, वीडियो आया सामने

साउथ सिनेमा होगा नया घर

अनुराग कश्यप अब मलयालम और तमिल फिल्में बनाने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने साउथ फिल्मों में बतौर अभिनेता भी काम किया है, जहां वो अधिकतर नेगेटिव रोल में नजर आए हैं।

बॉलीवुड स्टार्स के रवैये से नाराज अनुराग

इससे पहले भी अनुराग ने बॉलीवुड एक्टर्स के बिहेवियर को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था-“हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हर एक्टर को स्टार ट्रीटमेंट चाहिए, जबकि साउथ इंडस्ट्री में ऐसा नहीं है। वहां बड़े से बड़ा स्टार भी बाकी टीम मेंबर्स की तरह ही काम करता है।”
बीते कुछ दिनों से वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं हैं। उन्होंने ट्विटर यानी एक्स पर आखिरी पोस्ट 28 फरवरी को किया था। इससे लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद उन्होंने पहले ही बॉलीवुड छोड़ने का मन बना लिया था।
यह भी पढ़ें

मां के खिलाफ जाकर किया फिल्मों में काम, बनी स्टार, ये हैं Janhvi Kapoor की बेस्ट फिल्में

अनुराग कश्यप की अपकमिंग फिल्में

अनुराग कश्यप जल्द ही फिल्म डकैत में नजर आएंगे, जिसमें वो एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगे। हिंदी और तेलुगु में शूट की गई इस मूवी में अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं। फिल्म की रिलीज डेट अभी नहीं आई है। 
इन दिनों वो सैजू श्रीधरन द्वारा निर्देशित मलयालम थ्रिलर मूवी फुटेज के प्रमोशन में जुटे हैं। इमसें  मंजू वारियर, विशाक नायर और गायत्री अशोक अभिनीत ये फिल्म पिछले साल अगस्त में रिलीज हुई थी। इसका हिंदी वर्जन 7 मार्च, 2025 को प्रीमियर के लिए तैयार है। 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / हिंदी फिल्ममेकर्स पर फूटा Anurag kashyap का गुस्सा, छोड़ा बॉलीवुड और सोशल मीडिया से भी बनाई दूरी

ट्रेंडिंग वीडियो