scriptप्रयागराज कुंभ के लिए कटनी में 4 लाख यात्रियों का होगा महाकुंभ, हो रही विशेष तैयारी | Prayagraj Kumbh Train | Patrika News
कटनी

प्रयागराज कुंभ के लिए कटनी में 4 लाख यात्रियों का होगा महाकुंभ, हो रही विशेष तैयारी

Prayagraj Kumbh Train

कटनीJan 05, 2025 / 08:31 pm

balmeek pandey

Railways New Facility 94 Additional Coaches Added to Trains Special Trains Operating Period Extended

यात्रियों के ठहरने, पानी, चिकित्सा की रहेगी विशेष व्यवस्था, तैयारी को लेकर अधिकारियों ने बनाई रणनीति
कटनी जंक्शन व मुड़वारा स्टेशन से यात्री पहुंच सकेंगे प्रयागराज, एक सैकड़ा से अधिक ट्रेनों से कर सकेंगे सफर

कटनी. प्रयागराज में महाकुंभ मेला पौष माह की पूर्णिमा 13 जनवरी से शुरू हो रहा है। इसका समापन 26 फरवरी को होगा। प्रयागरात में कुंभ को लेकर कटनी जंक्शन में यात्रियों का महाकुंभ होगा। पांचों दिशाओं के यात्री यहां पहुंचकर प्रयागराज के लिए रवाना होंगे। इस महाकुंभ के दौरान 6 शाही स्नान का मुहुर्त है। इसमें 14 जनवरी मकर संक्रांति, 29 जनवरी मौनी अमावस्या, 3 फरवरी बसंत पंचमी, 12 फरवरी माघी पूर्णिमा, 26 फरवरी महाशिवरात्रि में शाही स्नानों के दौरान संगम में लोग पुण्य प्राप्त करेंगे। इस महाकुंभ में अध्यात्मिक उन्नति और मोक्ष प्राप्ति के लिए कटनी के हजारों श्रद्धालु, आसपास के जिलों व प्रदेशों से यात्री पहुंचकर प्रयागराज रवाना होंगे। यहां पर 4 लाख से अधिक यात्रियों के जमावड़े की संभावना है।
इस महाकुंभ को लेकर कटनी स्टेशन में विशेष इंतजाम रहेंगे। सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था, पेयजल, डिजिटल बोर्ड, टीवी स्क्रीन, प्रसाधन, चिकित्सा सुविधा व एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि की तैनाती रहेगी। इसको लेकर पहले से रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे ने अधिकारियों के साथ तैयारी को लेकर स्टेशन का जायजा लिया। तैयारियों को लेकर मंथन किया गया। वहीं दूसरी ओर यात्री पहले से ही ट्रेनों में आरक्षक कराने में जुटे हैं। प्रयागराज पहुंचने के लिए यात्रियों को यहां से एक सैकड़ा से अधिक ट्रेनें मिलेंगी, जिनमें वे सफर कर पाएंगे।
ये हैं प्रयोगराज के लिए नियमित ट्रेनें
प्रयागराज जाने के लिए कटनी से कई नियमित ट्रेनें हैं। इसमें 15017 काशी एक्सप्रेस 2.10 बजे रात, 11061 पवन एक्सप्रेस 4.10 बजे सुबह, 12791 दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस सुबह 4.30 बजे, 15160 सारनाथ एक्सप्रेस 6.15 बजे सुबह है। इसी प्रकार 11273 प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस प्रतिदिन 1.40 बजे रात, 12202 पटना-जनता एक्सप्रेस 9.20 बजे प्रतिदिन, 15232 गोंदिया एक्सप्रेस प्रतिदिन 9.45 बजे सुबह चल रही है।

सौर ऊर्जा से रोशन होंगे 165 सरकारी दफ्तर व एक कस्बा

ये हैं साप्ताहिक ट्रेनें
प्रयागराज पहुंचने के लिए यात्री साप्ताहिक ट्रेनों का भी सहारा ले सकते हैं। इसमें 15182 मऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस दिन मंगलवार 3 बजे सुबह, 09009 प्रयागराज स्पेशल गुरुवार 3.55 बजे सुबह, 18205 दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस शुक्रवार 4.50 बजे, 22103 आयोध्या केंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6.10 बजे, 22683 लखनऊ एक्सप्रेस 7.20 बजे बुधवार, 18610 रांची वीकली एक्सप्रेस शनिवार सुबह 9.55 बजे, 15268 रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस मंगलवार 9.55 बजे, 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस गुरुवार 10.20 बजे, 11.37 गोरखपुर वीकली एक्सप्रेस शुक्रवार 10.20 बजे, 22967 प्रयागराज सुपरफास्ट एक्सप्रेस 10.50 बजे शुक्रवार, 22669 पटना सुपरफास्ट एक्स्रपेस सोमवार 4.65 शाम, 22535 बनारस वीकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस गुरुवार 4.50 शाम, 07369 प्रयागराज जंक्शन स्पेशल शुक्रवार 7.45 शाम, 12669 गंगा कावेरी एक्सप्रेस रविवार, मंगलवार 8.5 बजे शाम, 12165 गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार 11.20 बजे शाम, 22183 साकेत सुपरफास्ट एक्सप्रेस बुधवार, शनिवार 11.20 बजे शाम, 20933 दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस मंगलवार व शनिवार 11.35 बजे शाम है। इसी प्रकार 04116 सुबेदरहंज स्पेशल शनिवार 4.55 बजे शाम।
मुड़वारा स्टेशन से हैं ये ट्रेनें
इसी प्रकार मुड़वारा स्टेशन से 11071 कामायनी एक्सप्रेस प्रतिदिन सुबह 10.20 बजे है। इसी प्रकार 15560 दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस शनिवार 3 बजे शाम, 19421 अहमदाबाद पटना एक्सप्रेस सोमवार 3.30 बजे शाम को चलती है।
छिवकी के लिए हैं ये ट्रेनें
इसी प्रकार कटनी से छिवकी के लिए 22312 गोंड सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुक्रवार 12.15 बजे रात, 15945 डिबरूगढ़ एक्सप्रेस रविवार व गुरुवार 12.15 बजे रात, 15647 गुहावटी एक्सप्रेस शनिवार 12.15 बजे रात, 12336 भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस सोमवार व बुधवार 12.15 बजे रात, 05294 मुजफ्फरपुर स्पेशन शुक्रवार 12.45 बजे रात, 22687 वारारणी सुपर फास्ट एक्सप्रेस गुरुवार व शनिवार 1.5 बजे रात, 05290 मुजफ्फरपुर स्पेशल मंगलवार 1.5 बजे रात, 17323 बनारस वीकली एक्सप्रेस रविवार 1.5 बजे रात, 07081 आजमगढ़ स्पेशल महाकुंभ स्पेशल गुरुवार 1.25 बजे रात, 22947 भागलपुर एसएफ रविवार व बुधवार 1.45 बजे रात, 19045 छपरा-ताप्तीगंगा एक्सप्रेस सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार को 1.45 बजे रात, 12362 असनसोल सुपरफास्ट एक्सपे्रस गुरुवार 3 बजे सुबह, 07021 दानापुर स्पेशल शुक्रवार 4.20 बजे सुबह, 18201 दुर्ग-नौतनवार एक्सप्रेस गुरुवार व शनिवार 4.50 बजे सुबह, 12546 रविवार 9.55 बजे सुबह, 11091 गोरखपुर वीकली गुरुवार 9.55 बजे सुबह, 17650 पुणे-पटना एक्सप्रेस शुक्रवार 9.55 बजे सुबह, 05596 रक्सौल स्पेशल सोमवार 10.10 बजे सुबह, 12390 बुधवार 10.10 बजे, 07419 रविवार 10.35 बजे, 22913 सहारसा हमसफर एक्सप्रेस सोमवार 10.50 बजे, 20929 बनारस वीकली शनिवार 10.50 बजे, 01153 दानापुर शेकतारी समृद्धि स्पेशल रविवार 11.15 बजे, 07007 रक्सौल स्पेशल गुरुवार 11.25 बजे।
ये हैं कुंभ स्पेशल ट्रेनें
08562 गोरखपुर स्पेशल कुभं मेला स्पेशल मंगलवार 1.25 बजे रात, 07085 आजमगढ़ स्पेशल शनिवार 1.25 रात, 07083 आजमगढ़ कुंभ स्पेशल शुक्रवार 1.25 रात, 07707 आजमगढ़ स्पेशल कुंभ मेला स्पेशल रविवार, सोमवार 1.25 बजे रात, 0771 आजमगढ़ कुंभ मेला स्पेशल रविवार 1.25 बजे रात, 07087 बनारास महाकुंभ मेला स्पेशल बुधवार 1.25 बजे रात, 06019 वाराणसी स्पेशल कुंभ मेला सोमवार 3.55 बजे सुबह, 09019 दानापुर कुंभ मेला स्पेशल गुरुवार 3.55 बजे सुबह, 09017 गया स्पेशल कुंभ मेला स्पेशल रविवार, बुधवार 3.55 बजे सुबह, 01455 मऊ स्पेशन कुंभ मेला स्पेशल शनिवार 4.50 बजे सुबह, 01033 मऊ स्पेशल महाकुंभ मेला स्पेशल शुक्रवार 4.50 बजे सुबह, 06005 गया स्पेशल कुंभ मेला स्पेशल बुधवार 12.5 बजे दोपहर में है।
‘अवैध कॉलोनियों’ के विकास शुल्क से भरेगा नगर निगम का ‘खजाना’

ये भी जाएंगे ट्रेनें
प्रयागराज के लिए 13424, 09819, 22911, 19489, 19091, 05558 रक्सौल स्पेशल, 22352 पाटलीपुत्र सुपरफास्ट, 22354 पटना हमसफर एक्सप्रेस, 12578 बागमति सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12519 अगरतला सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 15548 रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस, 22554 रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रसे, 03326 धनबाद, 12741 डा-गामा पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 22564 जयनगर अंत्योदय एक्सप्रेस, 11427 जासदीह वीकली एक्सप्रेस, 08251 वाराणसी कुंभ मेला, 08253 वाराणसी कुंभ स्पेशल, 08791 कुंभ मेला, 01665 अगरतला स्पेशल, 01217 कुंभ मेला, 07105 महाकुंभ स्पेशल, 06001 कुंभ मेला स्पेशल, 06071 कुंभ स्पेशल, 09801 कुंभ मेला, 03680 गया स्पेशल, 07093 गया स्पेशल, 07095 मेला स्पेशल, 07099 मेला स्पेशल, 07101 मेला स्पेशल, 07725 मेला स्पेशल, 06207 दानापुर, 12295 संघमित्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 22177 महानगरी एक्सप्रेस, 11045 दीक्षाभूमि एक्सप्रेस, 12167 बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 07091, 07711, 07729, 08530, 12149, 12322, 16367, 19051, 22903, 22971, 06007, 06021, 06003 शामिल हैं।

Hindi News / Katni / प्रयागराज कुंभ के लिए कटनी में 4 लाख यात्रियों का होगा महाकुंभ, हो रही विशेष तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो