script‘आर्मी में सिलेक्शन हो गया, फिर भी मैं मर रहा हूं’, सूदखोरों से परेशान युवक ने बनाई वीडियो, जहर पीकर दी जान | youth recruited in the army troubled by moneylenders dies by suicide in katni mp | Patrika News
कटनी

‘आर्मी में सिलेक्शन हो गया, फिर भी मैं मर रहा हूं’, सूदखोरों से परेशान युवक ने बनाई वीडियो, जहर पीकर दी जान

troubled by moneylenders: सेना में भर्ती हुए 19 साल के रविदास सिंह ने सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। 52 हजार रुपए के कर्ज पर 4 लाख की मांग से वह मानसिक रूप से टूट गया था।

कटनीMar 24, 2025 / 10:58 am

Akash Dewani

youth recruited in the army troubled by moneylenders dies by suicide in katni mp
troubled by moneylenders: मध्य प्रदेश के कटनी से एक दिल दहला देने वाला है। यहां स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के चरगवां गांव के एक युवक ने सूदखोरी के दबाव में आकर आत्मघाती कदम उठा लिया। युवक ने जबलपुर में पढ़ाई के दौरान 52 हजार रुपए का कर्ज लिया था, लेकिन सूदखोरों ने ब्याज जोड़कर 4 लाख रुपए की मांग शुरू कर दी। इसी मानसिक तनाव के चलते उसने जहर पी लिया। हालत बिगड़ने पर जबलपुर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
युवक का नाम रविदास सिंह था, जो जबलपुर में रहकर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था। उसके पिता किसान हैं, जबकि दादा सेना से सेवानिवृत्त हैं। हाल ही में रवि का चयन इंडियन आर्मी में हुआ था, और उसे दो दिन बाद हैदराबाद में जॉइनिंग के लिए जाना था। लेकिन इससे पहले ही सूदखोरों के लगातार मानसिक उत्पीड़न ने उसे ऐसा कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।

4 लाख की वसूली से हुआ परेशान

जानकारी के अनुसार, जबलपुर में रहने के दौरान रवि ने सुजीत कुशवाहा से 22 हजार रुपए और आशुतोष नाम के युवक से 30 हजार रुपए उधार लिए थे। कर्ज देने वालों ने ब्याज जोड़कर 22 हजार के बदले 1.5 लाख और 30 हजार के बदले 1.8 लाख रुपए की मांग शुरू कर दी। रवि सूदखोरों के बढ़ते दबाव से बेहद परेशान था।
यह भी पढ़ें

पूर्व विधायक के बेटे ने की खुदकुशी की कोशिश, सुसाइड नोट में लिखा- ‘शादी मत करना..’

वीडियो बनाकर माफी मांगी, फिर निगल लिया जहर

रविवार सुबह, आत्महत्या करने से पहले रवि ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी। वीडियो में रवि ने कहा- ‘मम्मी-पापा माफ कर देना, मैं सेना में जाने के बाद भी वर्दी नहीं पहन पाऊंगा और आप लोगों के साथ नहीं रह पाऊंगा।’
उसने आगे कहा कि ‘भगवान मेरे जैसा बेटा किसी भी मां-बाप को न दे।’ रविदास ने कहा कि ‘मेरा आर्मी में सिलेक्शन हो गया है, लेकिन फिर भी मैं आज मर रहा हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार सुजीत कुशवाहा और आशुतोष है। उन दोनों मुझे व्हाट्सऐप इंस्टाग्राम में परेशान कर रखा था।’ रवि के परिजनों और दोस्तों के मुताबिक, सूदखोरों ने उसे बुरी तरह से परेशान कर रखा था। वे कभी वीडियो कॉल तो कभी फोन पर धमकी देकर पैसे मांग रहे थे। इस मानसिक दबाव के कारण वह डिप्रेशन में चला गया था। इसके बाद उसने जहरीला पदार्थ खा लिया।
व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम की चैट्स
व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम की चैट्स

रास्ते में तोड़ा दम, पुलिस ने शुरू की जांच

जहर पीने के बाद रवि की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन और दोस्त उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां हालत नाजुक होने के कारण उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सूदखोरों की पहचान कर रही है और इस मामले में कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

Hindi News / Katni / ‘आर्मी में सिलेक्शन हो गया, फिर भी मैं मर रहा हूं’, सूदखोरों से परेशान युवक ने बनाई वीडियो, जहर पीकर दी जान

ट्रेंडिंग वीडियो