scriptKaushambi historysheeter Murder : तालाब में पानी भरने को लेकर पनपा विवाद, हिस्ट्रीशीटर की हत्या | Kaushambi murder: Dispute arose over filling water in the pond, history sheeter murdered | Patrika News
कौशाम्बी

Kaushambi historysheeter Murder : तालाब में पानी भरने को लेकर पनपा विवाद, हिस्ट्रीशीटर की हत्या

यूपी के कौशांबी में दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर की लाठी डंडों से पीट कर हत्या कर दी गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। हालांकि इस मामले में पुलिस ने कई आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

कौशाम्बीMar 18, 2025 / 08:29 am

Krishna Rai

Kaushambi murder: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के महागाव में सोमवार को कुछ लोगों द्वारा 35 साल की हिस्ट्री सीटर सैफी उर्फ अरशद की लाठी डंडों से पीट कर हत्या कर दी गई। दो समुदायों के बीच हुए इस बवाल के बाद इलाके में काफी तनाव था। स्थानीय पुलिस ने सैफी की मां अफरोज की तहरीर पर प्रदीप कुशवाहा, दिलीप, रामनरेश, राकेश, राजेंद्र व एक अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया। साथ ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।
मृतक के खिलाफ दर्ज है कई मुकदमे
संदीपन थाना क्षेत्र के मंहगांव का सैफी उर्फ अरशद हिस्ट्रीशीटर था। उसके खिलाफ कौशांबी और फतेहपुर में गैंगस्टर समेत 8 मुकदमे दर्ज हैं। सोमवार को तालाब में पानी भरने को लेकर शुरू हुए विवाद में सैफी की हत्या की गई। मामले के सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Kaushambi / Kaushambi historysheeter Murder : तालाब में पानी भरने को लेकर पनपा विवाद, हिस्ट्रीशीटर की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो