Kaushambi News:
कौशांबी जिले में गंगा घाट पर शुद्ध क्रिया कराने गए एक ही परिवार के चार लोग स्नान करने के दौरान नदी में डूब गए। जिसके बाद हाहाकार मच गया। आसपास मौजूद गोताखोरों ने एक लोग को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। जबकि तीन लोग गहरे पानी में चले गए। कड़ी मशक्कत के बाद एक के शव को बरामद किया गया है। जबकि पिता पुत्र की तलाश जारी है। सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। दो लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।
शुद्ध क्रिया कराने गंगा घाट पर गए, चार लोग नदी में डूबे
यह हादसा कौशांबी जिले के कड़ा धाम क्षेत्र का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कड़ा धाम थाना क्षेत्र के रहने वाले जेके मिश्रा पुत्र मनमोहन मिश्रा 50 अपने पिता की शुद्ध क्रिया के लिए गंगा किनारे गए हुए थे। शुद्ध क्रिया के बाद स्नान करने की परंपरा है। जिसके लिए सभी लोग गंगा स्नान करने लगे। तभी शिखर मिश्रा पुत्र जेके मिश्रा 28,जय जनार्दन मिश्रा पुत्र मनमोहन मिश्रा 45 और छोटू मिश्रा पुत्र जय जनार्दन मिश्रा 20 गंगा में डूब गए। मौके पर शोर मचाया गया तो स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य में मदद करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से एक लोगों को बाहर निकाल लिया। जबकि दो अन्य लोग अभी भी लापता है। एक का शव पहले ही बरामद हो चुका है। थाना प्रभारी बोले- राहत बचाव कार्य जारी
थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह के मुताबिक, नदी घाट पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। जल्द ही लापता लोगों को तलाश कर बाहर निकल जाएगा। एक शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। दो लोगों की नदी में तलाश जारी है।