scriptUP Rain: यूपी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज: 18 अप्रैल से बारिश, तेज आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी | UP Rain: Weather will change again in UP: Alert issued for rain, strong storm and hailstorm from April 18 | Patrika News
कौशाम्बी

UP Rain: यूपी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज: 18 अप्रैल से बारिश, तेज आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

UP Rain forecast: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। 18 अप्रैल से अगले तीन दिनों तक कई जिलों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।

कौशाम्बीApr 17, 2025 / 10:42 pm

Krishna Rai

UP Rain alert: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। 18 अप्रैल से अगले तीन दिनों तक कई जिलों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इसको लेकर राज्य के 20 जिलों में अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में तेज आंधी और बारिश की आशंका

मौसम विभाग के अनुसार, जौनपुर, प्रतापगढ़, अमेठी, आजमगढ़, सुल्तानपुर, आंबेडकरनगर, अयोध्या, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, गोंडा और बाराबंकी में 40 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है। इन इलाकों में तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
UP rain
ओलावृष्टि की चेतावनी – फसल को नुकसान की आशंका

मौसम विभाग ने जौनपुर, आजमगढ़, सुल्तानपुर, आंबेडकरनगर और अयोध्या में ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। इससे खेतों में कटे पड़े गेहूं और अन्य रबी फसलों को नुकसान हो सकता है।
तापमान में गिरावट के आसार

हालांकि पिछले 24 घंटों में रात के तापमान में खास बदलाव नहीं देखा गया, लेकिन आने वाले दिनों में बारिश और आंधी के कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट हो सकती है। वहीं, कानपुर, मुरादाबाद, गोरखपुर, बरेली, आगरा और मेरठ जैसे मंडलों में फिलहाल तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है।
कौशांबी में भी अलर्ट – तेज आंधी और बिजली गिरने की आशंका

कौशांबी जिले में भी शुक्रवार को तेज आंधी, गर्जना और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने गुरुवार रात से शुक्रवार शाम तक के लिए अलर्ट जारी किया है। इस दौरान लोगों को बिजली गिरने और खराब मौसम से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग की अपील:

तेज आंधी, बारिश या ओलावृष्टि के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहें, खुले में ना निकलें और पेड़ों या बिजली के खंभों के नीचे खड़े होने से बचें।

Hindi News / Kaushambi / UP Rain: यूपी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज: 18 अप्रैल से बारिश, तेज आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो