यह भी पढ़ें:
CG News: मुंबई से गिरफ्तार हुआ साइबर ठग गिरोह का सदस्य, देखें वीडियो इस समय विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों में स्वाभाविक रूप से परिणाम को लेकर उत्सुकता एवं मानसिक तनाव की स्थिति बनी रहती है। इसी मानसिक स्थिति का दुरुपयोग करते हुए कुछ
साइबर ठग व असामाजिक तत्व सक्रिय हो गए हैं, जो स्वयं को शिक्षा मंडल, स्कूल प्रबंधन या बोर्ड का अधिकारी बताकर फ र्जी कॉल्स और मैसेज के माध्यम से ठगी का प्रयास कर रहे हैं।
ये व्यक्ति विद्यार्थियों के नंबर बढ़ाने या परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर अभिभावकों से आर्थिक लाभ प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे मामलों में देखा गया है कि कुछ अभिभावक बच्चों के भविष्य की चिंता में आकर, बिना पुष्टि किए इन ठगों की बातों में आ जाते हैं और आर्थिक ठगी के शिकार हो जाते हैं। यह न केवल अवैध है बल्कि मानसिक, सामाजिक और आर्थिक क्षति का कारण भी बनता है।
पुलिस ने चेताया कि परीक्षा परिणाम केवल शिक्षा मंडल की अधिकृत वेबसाइट या आधिकारिक माध्यमों से ही घोषित किए जाएंगे। किसी अन्य माध्यम से प्राप्त सूचना को बिना पुष्टि स्वीकार न करें। कबीरधाम पुलिस द्वारा सभी साइबर मॉनिटरिंग यूनिट को सक्रिय कर दिया गया है और सोशल मीडिया, डिजिटल ट्रांजेक्शन व संदिग्ध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। ऐसे किसी भी मामले में दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कबीरधाम पुलिस की नागरिकों से अपील की है कि फर्जी कॉल्स के जाल में न फं सें। कोई भी जानकारी साझा करने से पहले सतर्क रहें।
इस संदर्भ में डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर ने कहा कि किसी भी अज्ञात कॉल, मैसेज या ईमेल पर विश्वास न करें। विशेष रूप से जब वह शिक्षा मंडल, स्कूल या किसी सरकारी अधिकारी के नाम से दावा कर रहा हो। कोई व्यक्ति अगर नंबर बढ़वाने, पास कराने या परिणाम बदलवाने के नाम पर पैसे मांगे तो यह पूर्णत: फर्जी है। ऐसे मामलों की तुरंत सूचना पुलिस को दें। अपने बैंक खाते, एटीएम, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, व्ज्च्ए न्च्प् पिन या किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ साझा न करें।