दो-तीन लोगों को तो बेरहमी से पिटाई कर दी। रॉड व बेल्ट से मारपीट किया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पाया कि आरोपियों ने न केवल राहगीरों से झगड़ा कर रहे थे बल्कि आसपास के लोगों को गाली-गलौज कर धमका रहे थे।
CG Crime News: पुलिस कर रही तुरंत कार्रवाई
पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा और आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवकों के खिलाफ थाना कोतवाली में मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। इसके अतिरिक्त इनके खिलाफ धारा 170/125, 135(3) बीएनएसएस के तहत भी कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे युवाओं को अपनी आदतें सुधारनी होगी अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली पुलिस ने
कवर्धा शहर में देर रात विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य नशे में धुत युवाओं, सुनसान इलाकों में अनावश्यक रूप से घूमने वालों और देर रात तक खुली रहने वाली दुकानों पर नियंत्रण करना है।
शहर में दिन दहाड़े उपद्रव
अभियान के दौरान पुलिस ने भारत माता चौक, सिग्नल चौक, बस स्टैंड, पुरानी मंडी, गुरुनानक चौक, ठाकुरदेव चौक, सरदार पटेल चौक, पीजी कॉलेज मैदान और लालपुर रोड जैसे प्रमुख स्थानों पर गश्त की। इन इलाकों में नशे में धुत और बेवजह घूमते युवाओं को रोका गया। पुलिस ने उनके परिजनों को बुलाकर सत हिदायत दी और युवाओं को घर भेजा। असमाजिक गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए शराब और नशीले पदार्थों के सेवन के खिलाफ कार्रवाई की गई। युवाओं को समाज और स्वयं के प्रति जिम्मेदारी का एहसास कराते हुए चेतावनी दी गई कि इस प्रकार की गतिविधियां न केवल उनके भविष्य को नुकसान पहुंचाती है बल्कि समाज पर भी नकारात्मक प्रभाव डालती है। देर रात तक खुली रहने वाली दुकानों और पान ठेलों पर भी कार्रवाई की गई।