Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: अपराधोंके विरुद्ध…
लोग ठगी के शिकार न हो इसके लिए शासन, प्रशासन, पुलिस, एनजीओ सहित संगठनों द्वारा प्रचार-प्रसार किया जाता है। बाजवूद लोग ठगे जाते हैं। इससे लाखों रुपए की चपत भी लगती है। इसी वर्ष जनवरी से नवंबर तक करीब 33 प्रकरण दर्ज किए गए। वहीं जब से ऑनलाइन में लोगों का काम-काज जब से बढ़ है तब से ठगी के मामले भी बढ़ते क्रम पर है।
यदि 10 वर्षों का आंकड़ा देखा जाए तो पता चला है कि जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत अब तक 300 से अधिक मामले धोखाधड़ी के दर्ज किए जा चुके हैं जिससे सैकड़ों लोग
ठगी के शिकार हुए और करोड़ों रुपए की चपत लग चुकी है। पुलिस ने 50 प्रतिशत मामलों में आरोपियों को पकड़ चुकी है। लेकिन अधिकतर मामले में पीड़ितों को उनके नुकसान की भरपाई नहीं हो पाती।
शेयर मार्केट में लगाए 1.38 करोड़ रुपए
दो माह पूर्व कवर्धा कोतवाली में एक एफआईआर कराया गया। इसमें बताया कि गया वर्ष 2022 में निवेश किंग के नाम से एक कंपनी है जिसमें लोगों के रकम निवेश किए जाते हैं। निवेशक को निवेश की राशि का प्रतिमाह 10 प्रतिशत मासिक लाभ और 12 माह बाद मूल रकम वापसी की गारंटी का भरोसा दिया गया। युवाओं द्वारा चेक ऑनलाइन व नगद के माध्यम से कंपनी के खाते में ट्रांसफ र किया गया। बीच-बीच में कुछ लाभ होता तो अधिक रुपए लगने लगे। इस चक्कर में लाखों रुपए लगा बैठे। एफआईआरमें बताया गया कवर्धा के ही 15 युवाओं से एक करोड़ 38 लाख रुपए से अधिकराशि की
धोखाधड़ी हुई है। प्रार्थी युवाओं के अनुसार ठगी केवल 15 युवाओं से नहीं प्रदेश और छत्तीसगढ़ से बाहर सैकड़ों लोगों के साथ करोड़ों करोड़ों रुपए की ठगी हुई है। फिलहाल मामला जांच में है।
स्कूल, कॉलेज में विद्यार्थियों को कर रहे साइबर ठगी से जागरुक
लोगों को साइबर ठगी से बचाव के लिए पत्रिका की ओर से लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। स्कूल, कॉलेज में विद्यार्थियों को ऑनलाइन ठगी, ब्लैकमेलिंग,
डिजीटल अरेस्ट जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी जा रही है ताकि वह खुद भी सावधान रहे और अपने परिजनों को भी सावधानी बरतने की समझाईश दे सके। शनिवार को पांडातराई स्थित भोरमदेव पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को भोरमदेव ओपन रोवर क्रू के रोवर लीडर विजय कुमार साहू ने सावधानी बरतने की सलाह देते हुए टिप्स दिए।
धोखा अलग-अलग तरीके से ठगे जा रहे लोग
मोबाइल व इंटरनेट की बढ़ती दुनिया के चलते ठगी के मामले और भी बढ़ते जा रहे हैं। अधिकतर लोग साइबर क्राइम के चपेट में आ रहे हैं। कहीं लॉटरी लगाए जाने का झांसा देना, कहीं ईनाम देने, कहीं एटीएम का पासवर्ड पूछ रहे तो कहीं खाता नंबर। वहीं कहीं-कहीं तो
ऑनलाइन ऑर्डर करने पर भी ठगी के शिकार हो रहे हैं, जबकि इससे बचने की आवश्यकता है। इसके अलावा राशि दोगना करने और नौकरी लगाने के नाम भी काफी ठगी के मामल सामने आते हैं।
सावधान सोशल मीडिया साइड्स पर सतर्क रहें
जैसे-जैसे हम डिजीटल होते जा रहे हैं वैसे-वैसे ऑनलाइन ठगी भी बढ़ रही है। डिजिटल अरेस्ट, शेयर मार्केट में रकम लगाने, सोशल मीडिया के फोटो लेकर
छेड़छाड़कर ब्लैक मेल करने जैसे फ्रॉड हो रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया साइट्स पर अपने अकाउंट को प्राइवेट रखे। फोटोज़, विडियोज को पब्लिक करने से बचे। अनजान नंबर से वीडियो कॉल रिसीव न करें। अपनी निजी जानकारी किसी के साथ साझा न करें। किसी भी अनजान लिंक को क्लिक न करें।