scriptCG News: वाहन चोरी का बढ़ा आंकड़ा! बाइक चुरा कर भाग रहे चोर.. दो आरोपी गिरफ्तार | CG News: Vehicle theft ! Thieves running stealing bike | Patrika News
कवर्धा

CG News: वाहन चोरी का बढ़ा आंकड़ा! बाइक चुरा कर भाग रहे चोर.. दो आरोपी गिरफ्तार

CG News: कवर्धा जिले में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस सक्रिय हो चुकी है। इसकी कड़ी में थाना लोहारा अंतर्गत चौकी रणवीरपुर पुलिस द्वारा ने चोरी की बाइक बरामद की।

कवर्धाApr 12, 2025 / 12:13 pm

Shradha Jaiswal

CG News: वाहन चोरी का बढ़ा आंकड़ा! बाइक चुरा कर भाग रहे चोर.. दो आरोपी गिरफ्तार
CG News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस सक्रिय हो चुकी है। इसकी कड़ी में थाना लोहारा अंतर्गत चौकी रणवीरपुर पुलिस द्वारा ने चोरी की बाइक बरामद की। वहीं आरोपी को गिरफ्तार किया।
चौकी रणवीरपुर में प्रार्थी पुरन साहूए निवासी बिरेंद्रनगर द्वारा 5 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी मोटरसाइकिल पल्सर जो उसने रात के समय अपने घर के सामने गली में खड़ी की थी। अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई। इस रिपोर्ट पर धारा 303(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की गई।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG News: चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

विवेचना के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण, प्रार्थी व गवाहों के कथन, तकनीकी विश्लेषण व लगातार पतासाजी के माध्यम से दो संदेहियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया। जागेश्वर पिता सुखनंदन सोरी(24) निवासी बिडोरा और टिंकल पिता भारत मण्डावी(24) निवासी बिडोरा को गिरतार कर उनके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।
आरोपियों को विधिवत गिरतार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त कार्रवाई थाना प्रभारी लोहारा निरीक्षक लालमन साव व चौकी प्रभारी रणवीरपुर उप निरीक्षक सिकंदर कुर्रे के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक छुनकू राम नेताम, सहायक उप निरीक्षक योद्धा देशमुख, प्रधान आरक्षक इंद्र कुमार साहू, आरक्षक विनोद मरकाम की टीम द्वारा की गई।

Hindi News / Kawardha / CG News: वाहन चोरी का बढ़ा आंकड़ा! बाइक चुरा कर भाग रहे चोर.. दो आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो