यह भी पढ़ें:
PM Awas Yojana 2.0: पीएम आवास में छूटे हुए पात्र हितग्राहियों का किया गया सर्वे, इस दिन तक जुड़ेंगे नाम… मिडिल स्कूल भवन अत्यंत जर्जर हालत में है। छत से पपड़ी गिरता है कभी भी गंभीर घटना घट सकता था। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए ग्राम पंचायत भवन में स्कूल संचालित किया जाता है। ऐसे में खाली पड़े स्कूल के अतिरिक्त भवन में ग्रामीण ने कब्जा कर लिया है।
बताया जाता है कि करीब 20 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत भेलकी के तुलसी नामक व्यक्ति ने स्कूल भवन के लिए जमीन दान दिया था। वहीं उसके नाती ने अतिरिक्त भवन में रहकर कब्जा कर लिया है। प्रधानमंत्री आवास के लिए उनका नाम आया है। आवास निर्माण के लिए उसका नाम उसकी जमीन पर ही आया है लेकिन छड़, गिर्ट्टी, इंट स्कूल परिसर में रख लिया है।
आवास निर्माण स्कूल परिसर में करेगा। इसके लिए वहां पर नींव भी खोद दिया है। यहां के शिक्षक इसकी जानकारी लिखित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को दिया है, लेकिन अब इस मामले में किसी प्रकार से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अधिकारियों की रुचि नहीं है कि बेजाकब्जाधारी को स्कूल परिसर से हटाया जाए।
वहीं पंचायत सचिव का कहना है कि पारिवारिक झगड़े के कारण वह ग्रामीण स्कूल भवन में रह रहा है और आवास के लिए गिट्टी समान रखा है। गांव के पंच व सरपंच के समझाने पर नहीं मान रहा। कब्जा की
शिकायत पंचायत द्वारा तहसीलदार और शिक्षा विभाग को दी जा चुकी है। वहीं नए स्कूल भवन के लिए कोई राशि जारी नहीं की गई है जिस कारण पंचायत भवन में स्कूल संचालित होता है।