scriptFraud News: 20 से ज्यादा गुड़ उद्योग संचालकों से डेढ़ करोड़ की ठगी, एडवांस लेकर ठेकेदार फरार | Fraud News: More than 20 jaggery industry operators were cheated of Rs 1.5 crore | Patrika News
कवर्धा

Fraud News: 20 से ज्यादा गुड़ उद्योग संचालकों से डेढ़ करोड़ की ठगी, एडवांस लेकर ठेकेदार फरार

Fraud News: उत्तरप्रदेश के दो ठेकेदारों ने गुड़ उद्योग संचालकों को करीब डेढ़ करोड़ रुपए का चूना लगाकर फरार हो गए। इस मामले में शिकायत गुड़ उद्योग संचालकों ने पुलिस अधीक्षक से की।

कवर्धाApr 11, 2025 / 08:48 am

Laxmi Vishwakarma

Fraud News: 20 से ज्यादा गुड़ उद्योग संचालकों से डेढ़ करोड़ की ठगी, एडवांस लेकर ठेकेदार फरार
Fraud News: उत्तरप्रदेश के दो ठेकेदार कबीरधाम जिले के 20 से अधिक गुड़ उद्योग संचालकों को मजदूर उपलब्ध कराने के नाम पर करीब डेढ़ करोड़ रुपए की चपत लगाकर फरार हो गए। पीड़ितों ने मामले की शिकायत एसपी से की। कबीरधाम जिले 350 से अधिक गुड़ उद्योग संचालित हैं।

Fraud News: जानें पूरा मामला

गुड़ उद्योग संचालक ठेकेदारों से मजदूर उपलब्ध कराने के लिए अनुबंध करते हैं। इस सीजन में कई गुड़ उद्योग संचालकों ने उत्तरप्रदेश के ठेकेदारों कुंवरपाल और मुकेश कुमार कश्यप से मजदूर उपलब्ध कराने के लिए अनुबंध किया। राशि एडवांस में नगद और ऑनलाइन द्वारा दी गई।
यह भी पढ़ें

CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

Fraud News: किसी ने दो लाख रुपए दिए तो किसी 5 लाख रुपए एडवांस दे दिए, लेकिन ठेकेदारों ने मजदूर उपलब्ध नहीं कराए। जब गुड़ उद्योग संचालकों का काम प्रभावित होने लगा तो वह ठेेकेदार से मिलने पहुंचे तो मजदूर नहीं आ रहे करके बहाना बताया। इसके बाद रुपए वापस करने की बात कही, लेकिन मोबाइल स्वीच ऑफ करके फरार हो गया। मामले में शिकायत गुड़ उद्योग संचालकों ने पुलिस अधीक्षक से की।

Hindi News / Kawardha / Fraud News: 20 से ज्यादा गुड़ उद्योग संचालकों से डेढ़ करोड़ की ठगी, एडवांस लेकर ठेकेदार फरार

ट्रेंडिंग वीडियो