scriptअलीराजपुर से खंडवा तक 222 किलोमीटर रेललाइन का सर्वे शुरु, जल्द बिछेंगी पटरियां | Alirajpur Khandwa Rail Line Survey of 222 km rail line has started tracks will be laid soon | Patrika News
खंडवा

अलीराजपुर से खंडवा तक 222 किलोमीटर रेललाइन का सर्वे शुरु, जल्द बिछेंगी पटरियां

Alirajpur-Khandwa Rail Line: अलीराजपुर-खंडवा रेल लाइन परियोजना सर्वे कार्य तेजी से किया जा रहा है। बता दें कि, 222 किलोमीटर रेललाइन बिछाई जानी है।

खंडवाMar 24, 2025 / 05:16 pm

Himanshu Singh

Alirajpur-Khandwa Rail Line
Alirajpur-Khandwa Rail Line: मध्यप्रदेश में रेलवे के द्वारा कई नई रेल लाइनों पर काम चल रहे हैं। ऐसे ही अलीराजपुर-खंडवा वाया बड़वानी-खरगोन रेल लाइन परियोजना का सर्वे काम काम तेजी से चल रहा है। सर्वेक्षण का काम 6 मार्च से शुरु हुआ था। जिसका 140 किलोमीटर का फुट-टू-फुट सर्वे किया पूरा हो चुका है। सर्वे की टीम प्रतिदिन 10-15 किलोमीटर की दूरी तय कर रही है।

सर्वे टीम रिपोर्ट कर रही तैयार


सर्वे की टीम के सदस्य कैमरे के जरिए तस्वीरें लेकर छोटी से छोटी जानकारियां ले रहे हैं। यहां पर ड्रोन और डीजीपीएस तकनीक की सहायता से विस्तृत सर्वेक्षण किया जाएगा। इसके बाद फाइनल रिपोर्ट तैयार की जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार रेल लाइन में छोटी पहाड़ियां तो हैं, लेकिन फॉरेस्ट एरिया नहीं है। इस रेल लाइन का सर्वे 222 किलोमीटर होगा।
अलीराजपुर-खंडवा रेललाइन के लिए अनुमान है कि इसका काम अगले 15-20 में पहला चरण पूरा हो जाएगा। इस दौरान सड़क, खेत और दूसरी जमीनों का सर्वे बारीकी से किया जा रहा है।

इस रूट पर हो रहा सर्वे


सर्वे समिति के द्वारा नक्शा तैयार किया गया है। जिसमें अलीराजपुर से नानपुर, कुक्षी, सुसारी, निसरपुर, बड़वानी, अंजड, राजपुर, बासवी, जुलवानिया, सेगांव, सतावड, ऊन, पिपरी टेमला, खरगोन, मेनगांव, मांगरुल, बीड, गुवाडी, टेमा, सगुर, सांईखेड़ी, भीकनगांव, सुंद्रेल, बरुड़, भोजाखेड़ी, नानखेड़ी, अहमदपुर, आउटर खंडवा को शामिल कर प्रस्ताव तैयार किया। यह नक्शा शासन को कम लागत के साथ ही अत्यधिक फायदेमंद एवं आसान मार्ग साबित होगा।

Hindi News / Khandwa / अलीराजपुर से खंडवा तक 222 किलोमीटर रेललाइन का सर्वे शुरु, जल्द बिछेंगी पटरियां

ट्रेंडिंग वीडियो