मेडिकल हिस्ट्री की पूछताछ
मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में अमरनाथ यात्रा जाने वाले लोगों की स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लंबी कतार रही। इस दौरान एमडी मेडिसिन डॉ शिखा इनवे ने आवेदकों से मेडिकल हिस्ट्री यानी पुरानी बीमारियों की पूछताछ की। जांच के दौरान शुगर, बीपी के छह से अधिक मरीज मिले हैं। उन्हें पंद्रह दिन बाद दोबारा जांच कराने की सलाह दी है।
कार्डिक बीमारी मिलने पर आवेदन निरस्त
अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान ईसीजी कराने पर एक मरीज को कार्डिक की बीमारी मिलने पर आवेदन निरस्त कर दिया है। इसी तरह अन्य आवेदकों की जांच की जा रही है। अस्पताल में लोगों की लंबी कतार रही। इसमें आधे से अधिक बुरहानपुर से लोग आए थे। आवेदकों ने बताया कि कि यात्रा दो माह बाद जुलाई में जाएगी। तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई है।
इन जांचों के बाद मिलेगा सर्टिफिकेट
अमरनाथ यात्रा जाने से पहले यात्रियों को ब्लड टेस्ट, ईसीजी की जांच करना होगा। डॉक्टर यात्रा पर जाने वाले लोगों से मेडिकल हिस्ट्री भी पूछेंगे। बीपी संबंधी बीमारी होने पर यात्रियों को समझाइश दी जाएगी। मेडिकल टेस्ट में इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम ( ईसीजी ) जैसी जांचे शामिल हैं। मेडिकल टेस्ट में फिट होन पर ही सर्टिफिकेट जारी किया जागा।