scriptएमपी में भीषण हादसे में चमत्कार, 4 परिजनों की मौत और 2 घायलों के बीच मासूम बच्ची को खरोंच तक नहीं | Innocent girl safe amidst 4 family members dead and 2 injured | Patrika News
खंडवा

एमपी में भीषण हादसे में चमत्कार, 4 परिजनों की मौत और 2 घायलों के बीच मासूम बच्ची को खरोंच तक नहीं

khandwa girl child news खंडवा में हुए इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। यहां एक कार, ट्रॉले में जा घुसी।

खंडवाFeb 23, 2025 / 07:51 pm

deepak deewan

khandwa girl child news

khandwa girl child news

एमपी में भीषण हादसा हुआ है। खंडवा में हुए इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। यहां एक कार, ट्रॉले में जा घुसी। पुनासा-सनावद हाईवे पर यह हादसा हुआ। खास बात यह है कि इस भीषण हादसे में भी एक मासूम बच्ची सकुशल बची रही। महज डेढ़ साल की इस बच्ची को खरोंच तक नहीं आई। हादसे में बोलेरो कार पूरी तरह पिचक गई। शनिवार देर रात यह हादसा हुआ। खंडवा पुलिस के मुताबिक ट्रॉले का ड्राइवर दुर्घटना के बाद मौके से भाग गया।
सनावद और सुलगांव के बीच बोलेरो कार सामने से आ रहे ट्रॉले में घुस गई। हादसे में 23 साल की सुकन्या, उसका भाई 25 साल के पवन, जीजा 32 साल के धर्मेंद्र और 25 साल के बिट्‌टू चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। पेट्रोल पंप के पास यह भीषण टक्कर हुई। संगीता और एक युवक राजा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में संगीता की डेढ़ साल की बेटी को खरोंच तक नहीं आई।
यह भी पढ़ें: शिवराज, सिंधिया की मंच पर कुर्सी नहीं, बीजेपी की मीटिंग में नीचे की कतार में बैठेंगे बड़े नेता

बताया जा रहा है कि सक्तापुर की सुकन्या ने जहर खा लिया था जिसका इलाज कराने परिजन बोलेरो कार से सनावद अस्पताल जा रहे थे। इधर ट्रॉला थर्मल प्लांट से आ रहा था। ट्रॉला की स्पीड बहुत तेज थी और रॉन्ग साइड भी था। ऐसे में बोलेरो सामने से ट्रॉले में टकरा गई।
सूचना मिलते ही धनगांव पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने मृतकों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर घायलों को सनावद से इंदौर रेफर कर दिया।

Hindi News / Khandwa / एमपी में भीषण हादसे में चमत्कार, 4 परिजनों की मौत और 2 घायलों के बीच मासूम बच्ची को खरोंच तक नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो