scriptएमपी में मुस्तफा बने मारुति नंदन, बोले- पूर्वजों का डीएनए राम-कृष्ण से जुड़ा | mp news Mustafa became Maruti Nandan in MP said DNA of ancestors is linked to Ram-Krishna | Patrika News
खंडवा

एमपी में मुस्तफा बने मारुति नंदन, बोले- पूर्वजों का डीएनए राम-कृष्ण से जुड़ा

MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा में मुस्तफा चिश्ती ने सनातन धर्म अपना लिया है। उन्होंने बताया कि हमारा पूर्वजों का डीएनए राम-कृष्ण से जुड़ा है।

खंडवाJan 19, 2025 / 02:25 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां भामगढ़ मस्जिद के इमाम रहे इकबाल अली के पुत्र मुस्तफा चिश्ती ने सनातन धर्म को स्वीकार कर लिया है। महादेवगढ़ मंदिर में विधि-विधान से मुंडन किया गया है। जिसके बाद उन्हें मारुति नंदन नाम दिया गया है।

भोलेनाथ और हनुमान जी की पूजा


मुस्तफा चिश्ती से मारुति नंदन बने शख्स ने शिवलिंग पर जलाभिषेक करके भगवान शिव की पूजा और हनुमान की आरती की। इस दौरान उन्होंने कहा कि विश्व कल्याण के लिए एक ही मार्ग है वह सनातन है, इसलिए मैंने बिना किसी के जोर-दबाव बनाए अपनी स्वेच्छा से सनातन धर्म को स्वीकार कर लिया है।

इमरान से ईश्वर बने युवक से ली प्रेरणा


मारुति नंदन ने बताया कि कुछ दिन पहले इमरान से ईश्वर बने युवक से प्रेरण ली थी। इस दौरान मेरी इच्छा जागृत हुई और मैंने महादेवगढ़ मंदिर में आकर अपनी मर्जी से सनातन धर्म को स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि मेरा भटके हुए युवाओं से आग्रह किया है कि हमारे पूर्वजों का डीएनए राम-कृष्ण से मिलता है।

Hindi News / Khandwa / एमपी में मुस्तफा बने मारुति नंदन, बोले- पूर्वजों का डीएनए राम-कृष्ण से जुड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो