भोलेनाथ और हनुमान जी की पूजा
मुस्तफा चिश्ती से मारुति नंदन बने शख्स ने शिवलिंग पर जलाभिषेक करके भगवान शिव की पूजा और हनुमान की आरती की। इस दौरान उन्होंने कहा कि विश्व कल्याण के लिए एक ही मार्ग है वह सनातन है, इसलिए मैंने बिना किसी के जोर-दबाव बनाए अपनी स्वेच्छा से सनातन धर्म को स्वीकार कर लिया है।
इमरान से ईश्वर बने युवक से ली प्रेरणा
मारुति नंदन ने बताया कि कुछ दिन पहले इमरान से ईश्वर बने युवक से प्रेरण ली थी। इस दौरान मेरी इच्छा जागृत हुई और मैंने महादेवगढ़ मंदिर में आकर अपनी मर्जी से सनातन धर्म को स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि मेरा भटके हुए युवाओं से आग्रह किया है कि हमारे पूर्वजों का डीएनए राम-कृष्ण से मिलता है।