scriptएमपी में मालिक के फर्जी कागजात तैयार करके बेच दी जमीन, खरीददार जेल में मिला | mp news owner land was sold by preparing fake documents, buyer found in jail | Patrika News
खंडवा

एमपी में मालिक के फर्जी कागजात तैयार करके बेच दी जमीन, खरीददार जेल में मिला

MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा में नौ लोगों के खिलाफ फर्जी रजिस्ट्री कराने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।

खंडवाFeb 20, 2025 / 06:16 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में फर्जी रजिस्ट्री का मामला सामने आया है। जहां एक गिरोह ने जमीन मालिक के नाम से फर्जी कागजात तैयार करके 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर की है। इस गिरोह ने जमीन के मालिक के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार करके गैंग के सरगना के नाम रजिस्ट्री करा दी। जो कि खुद जेल में बंद है।
जब मामले की शिकायत आयुष चांडक ने की तो उसने बताया कि बड़याग्यासुर की जमीन में उसका मालिकाना हक है। वह कई सालों से खंडवा के बाहर रह रहा था। इसी बीच कुछ आरोपियों के द्वारा उसके नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवा लिए गए।

नाम बदलकर लगा दिया चूना


आयुष चांडक ने जमीन की रजिस्ट्री का पता लगाया तो पता लगा कि विजय बघेल नाम का आरोपी खुद ही आयुष गुप्ता बन गया और जमीन की रजिस्ट्री जुबेर और लतीफ के नाम पर करवा दी। जब वह खंडवा लौटकर जमीन देखने के लिए गया। तो पता चला कि जमीन किसी और के नाम हो गई। इसके बाद जमीन से जुड़े दस्तावेज जुटाकर पुलिस में शिकायत कर दी।

इन 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर


पुलिस ने आयुष गुप्ता उर्फ विजय बघेल, सिद्दीक, जुबेर, शाहरुख, अब्दुल, सोहेब, इकबाल, तौफीक और फारूख शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह लोग एक ही गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं।

Hindi News / Khandwa / एमपी में मालिक के फर्जी कागजात तैयार करके बेच दी जमीन, खरीददार जेल में मिला

ट्रेंडिंग वीडियो