दरअसल, बीते दिनों पहले पंधाना विधायक छाया मोरे ने पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह से मुलाकात की थी। इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से भी मुलाकात की थी।
सड़कों को जोड़कर बनाया जाएगा नक्शा
खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने हरसूद रोड़ को देड़तलाई रोड से जोड़ने और देड़तलाई रोड को सिरपुर से जोड़कर पंधाना रोड पर कनेक्टिविटी का प्रस्ताव बनाया है। साल 2021-22 के बजट में 23.50 लंबी रिंग रोड बायपास के लिए शासन के द्वारा 107 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई थी। समय पर राशि न मिलने काम आगे नहीं बढ़ पाया। छोटी सड़कों का निर्माण करके रिंग रोड नक्शा तैयार किया जा रहा है। सरकार के द्वारा पेश किए अनुपूरक बजट में हरसूद रोड से देडतलाई रोड को जोड़ने वाली 4.80 किलोमीटर सड़क निर्माण को मंजूरी दे दी गई है। पीडब्ल्यूडी के द्वारा नए अलाइनमेंट का सर्वे करा लिया गया है। जिसके बाद इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। जल्द ही नाहल्दा से भंडारिया होते हुए कृषि अनुसंधान केंद्र अमरावती रोड को जोड़ने वाले बायपास का काम शुरु जल्द शुरू किया जाएगा।