scriptएमपी के इस जिले में बनेगी 52 करोड़ की लागत से सड़क, हाईवे से कनेक्टिविटी होगी आसान | mp news Road will be built in this district at cost of 52 crores connectivity with highway will be easy | Patrika News
खंडवा

एमपी के इस जिले में बनेगी 52 करोड़ की लागत से सड़क, हाईवे से कनेक्टिविटी होगी आसान

MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में नई सड़क के निर्माण कार्य के लिए 52 करोड़ रुपए की स्वीकृति दे दी गई है।

खंडवाApr 03, 2025 / 06:34 pm

Himanshu Singh

khandwa news
MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। खंडवा-पंधाना वाया डूल्हार रोड के नए निर्माण को लेकर स्वीकृति मिल गई है। लोक निर्माण विभाग की ओर से 17 किलोमीटर के रास्ते के लिए 52 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। सड़क सही हो जाने से पंधाना के साथ-साथ बुरहानपुर और इंदौर जाने के लिए नेशनल हाईवे कनेक्टिविटी और आसान हो जाएगी।
दरअसल, बीते दिनों पहले पंधाना विधायक छाया मोरे ने पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह से मुलाकात की थी। इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से भी मुलाकात की थी।

सड़कों को जोड़कर बनाया जाएगा नक्शा


खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने हरसूद रोड़ को देड़तलाई रोड से जोड़ने और देड़तलाई रोड को सिरपुर से जोड़कर पंधाना रोड पर कनेक्टिविटी का प्रस्ताव बनाया है। साल 2021-22 के बजट में 23.50 लंबी रिंग रोड बायपास के लिए शासन के द्वारा 107 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई थी। समय पर राशि न मिलने काम आगे नहीं बढ़ पाया। छोटी सड़कों का निर्माण करके रिंग रोड नक्शा तैयार किया जा रहा है।
सरकार के द्वारा पेश किए अनुपूरक बजट में हरसूद रोड से देडतलाई रोड को जोड़ने वाली 4.80 किलोमीटर सड़क निर्माण को मंजूरी दे दी गई है। पीडब्ल्यूडी के द्वारा नए अलाइनमेंट का सर्वे करा लिया गया है। जिसके बाद इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। जल्द ही नाहल्दा से भंडारिया होते हुए कृषि अनुसंधान केंद्र अमरावती रोड को जोड़ने वाले बायपास का काम शुरु जल्द शुरू किया जाएगा।

Hindi News / Khandwa / एमपी के इस जिले में बनेगी 52 करोड़ की लागत से सड़क, हाईवे से कनेक्टिविटी होगी आसान

ट्रेंडिंग वीडियो