scriptकोर्ट में 27 तोतों की पेशी का अनोखा मामला, आरोपियों ने कान पकड़कर मांगी माफी | unique case of 27 parrots being presented in court accused apologized | Patrika News
खंडवा

कोर्ट में 27 तोतों की पेशी का अनोखा मामला, आरोपियों ने कान पकड़कर मांगी माफी

MP News: बहेलियों की कैद में मिले 27 तोते, कोर्ट में हुई पेशी, आरोपियों ने जाल बिछाकर पकड़े थे तोते, कोर्ट के कहने पर आरोपियों ने कान पकड़कर मांगी माफी, जानें क्या है मामला…

खंडवाMar 04, 2025 / 09:56 am

Sanjana Kumar

Court Me toton ki peshi
MP News: बहेलियों की कैद में मिले तोते अब फिर खुले आसमान को नापेंगे। पिंजरों में कैद तोतों की सोमवार को खंडवा कोर्ट में पेशी (Parrots Presented in Court) हुई। कोर्ट ने परिंदों को खुले आसमान में छोड़ने का आदेश देते हुए सौदागरों को जेल भेज दिया। वन अधिकारियों (forest Officers) ने रविवार को भीमा मोंगिया और सोनू कहार के कब्जे से 27 तोते जब्त किए थे। आरोपियों (Accused) ने जाल बिछाकर परिंदों को पकड़ा। रविवार हाट में वे उन्हें बेचने पहुंचे थे। कोर्ट के आदेश पर सभी परिंदों को वेटनरी डॉक्टर से मेडिकल कराने के बाद रिहा कर दिया गया।

आरोपियों ने कान पकड़ माफी मांगी

कोर्ट में दोनों आरोपियों ने कान पकड़कर माफी मांगी और दोबारा परिंदों को पकडऩे से तौबा किया। बता दें, वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम में परिंदों को पकडऩा, खरीदना, बेचना व कैद करना अपराध है। इसमें एक लाख जुर्माना या दो साल कैद के प्रावधान हैं।

Hindi News / Khandwa / कोर्ट में 27 तोतों की पेशी का अनोखा मामला, आरोपियों ने कान पकड़कर मांगी माफी

ट्रेंडिंग वीडियो