इस सनसनीखेज मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कई दिनों से लक्ष्मण के घर से बदबू आ रही थी, जो लगातार बढ़ती जा रही थी। आज जब लक्ष्मण के घर के सामने से गुजरना भी मुश्किल हो गया तो आसपास के कुछ लोगों नें घर के भीतर आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्होंने घर के भीतर जाकर देखा तो उन्हें परिसर में पड़े पलंग पर लक्ष्मण की लाश सड़ती मिली, जबकि घर के अंदर उसकी पत्नी का शव जमीन में गड़ा मिला और उसका हाथ बाहर निकला हुआ था। घर का नजारा देख अंदर गए लोग घबरा गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही बड़वाह थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौड़ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें- भोपाल में गैंगरेप के आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर, पुलिस कस्टडी से हो रहा था फरार सड़ी-गली हालत में मिली दोनों लाशें
पुलिस ने जब खुदाई करवाई तो अंदर से लक्ष्मण की पत्नी का सड़ा-गला शव निकला। माना जा रहा है कि शव कई दिनों से उस स्थान पर दबा था। शव की हालत देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि, उसकी मृत्यु कई दिनों पहले हो चुकी थी। वहीं, लक्ष्मण का शव खटिया पर मिला है। पिलहाल, पुलिस ने दोनो शवों का पंचनामा बनाकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि, मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। जिसे गंभीरता से लेते हुए खरगोन से फॉरेंसिक टीम बुलाई गई, जिसने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य भी जुटाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट्स सामने आने के बाद मामले की आगामी कार्रवाई की जाएगी।
मामला संदिग्ध
मामले को लेकर बड़वाह थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौड़ का कहना है कि, ‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। ग्रामीणों के बीच इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। पत्नी का शव जमीन में दबा मिलना, बकि पति का बाहर खटिया पर, ये पूरा मामला रहस्य बना हुआ है। फिलहाल, पुलिस के साथ-साथ स्थानीय लोग भी फॉरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।