CG News: नियमों का नहीं किया गया पालन
कन्या छात्रावास जहां पुरुषों का प्रवेश प्रतिबंधित होता है, वहां आखिर पुरूष रंग-गुलाल लेकर कैसे भीतर पहुंच गए। सुनने में अटपट जरूर लगेगा। लेकिन होली के दूसने दिन यानी 15 मार्च को जिले के बड़ेराजपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत गम्हरी में आदिवासी विकास शाखा कोंडागाँव द्वारा संचालित कन्या छात्रावास में युवकों ने यहां की लड़कियों के संग जमकर होली खेली। गनीमत रहा कोई अनहोनी नहीं हुई
गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियों के साथ होली खेलने के मामले में किसी प्रकार की कोई अनहोनी नहीं हुई। वरना लड़कियों के साथ कुछ हो जाता तो बड़ा मामला हो जाता। फिलहाल अधीक्षक की लापरवाही का खुलासा पत्रिका ने किया है। इस घटनाक्रम के बाद से यह लगता है कि अधिक्षिका को हॉस्टल संचालन के दिशा निर्देशो की जानकारी नहीं है या वो उन नियमों को मानती ही नहीं।
अधीक्षिका को नोटिस
यही कारण है कि, शनिवार 15 मार्च को सुबह 10 बजे कुछ स्थानीय पुरुष छात्रावास पहुंचते हैं व छात्रावास की युवतियों के साथ होली खेल कर चले जाते हैं। हालांकि मामला सामने आने के बाद यह बात भी कही जा रही है कि, कुछ पालक है जो अपने बच्चो से मिलने पहुंचे थे। इस मामले पर छात्रावास अधीक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जांच के दिए निर्देश
केशकाल एसडीएम अंकित चौहान का कहना है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आज रविवार काे छात्रावास अधीक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि बाहरी व्यक्तियों को छात्रावास में प्रवेश की अनुमति किसने दी।