PM Internship Scheme: नि:शुल्क पंजीकरण व आवेदन
इच्छुक अभ्यर्थी इस शिविर में उपस्थित होकर
नि:शुल्क पंजीकरण व आवेदन कर सकते हैं। योजना में 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा और स्नातक उत्तीर्ण वे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जो वर्तमान में उच्च शिक्षा में पंजीकृत न हों। किसी नियमित नौकरी में न हों। परिवार का कोई भी सदस्य शासकीय नौकरी में न हो। परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक न हो। अभ्यर्थी की उम्र 21 से 24 वर्ष के बीच हो।
ये दस्तावेज होंगे अनिवार्य
PM Internship Scheme: ऑनलाइन आवेदन पोर्टल
https//pminternship.mca.gov.in आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क है। आवेदन किसी भी लोक सेवा केंद्र या स्वयं के मोबाइल से किया जा सकता है। आवेदन के लिए आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर अनिवार्य होंगे।
इंटर्नशिप की अवधि 1 वर्ष होगी, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को कॉर्पोरेट मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा जिसमें उन्हें प्रति माह 5000 रूपये की इंटर्नशिप राशि एवं रूपये 6000 की राशि का वन टाइम ग्रांट प्राप्त होगा।