scriptPM Internship Scheme: युवाओं के पास इंटर्नशिप करने का बड़ा मौका, 31 मार्च तक लगेगा शिविर, होगा रजिस्ट्रेशन | PM Internship Scheme: Registration for internship in ITI will be done till 31st March | Patrika News
कोंडागांव

PM Internship Scheme: युवाओं के पास इंटर्नशिप करने का बड़ा मौका, 31 मार्च तक लगेगा शिविर, होगा रजिस्ट्रेशन

PM Internship Scheme: युवाओं को देश की प्रमुख कंपनियां पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत 10वीं, 12वीं और सामान्य स्नातक पास छात्रों को इंटर्नशिप का मौका दे रही हैं।

कोंडागांवMar 18, 2025 / 04:00 pm

Laxmi Vishwakarma

PM Internship Scheme: युवाओं के पास इंटर्नशिप करने का बड़ा मौका, 31 मार्च तक लगेगा शिविर, होगा रजिस्ट्रेशन
PM Internship Scheme: बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत शासकीय आईटीआई कोंडागांव में 31 मार्च तक प्रात: 11 बजे से शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन शिविर आयोजित किया जा रहा है।

PM Internship Scheme: नि:शुल्क पंजीकरण व आवेदन

इच्छुक अभ्यर्थी इस शिविर में उपस्थित होकर नि:शुल्क पंजीकरण व आवेदन कर सकते हैं। योजना में 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा और स्नातक उत्तीर्ण वे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जो वर्तमान में उच्च शिक्षा में पंजीकृत न हों। किसी नियमित नौकरी में न हों। परिवार का कोई भी सदस्य शासकीय नौकरी में न हो। परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक न हो। अभ्यर्थी की उम्र 21 से 24 वर्ष के बीच हो।
यह भी पढ़ें

PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप स्कीम का फायदा लेने का आखिरी मौका, इस लिंक से फटाफट करें अप्लाई, यहां जानें सबकुछ

ये दस्तावेज होंगे अनिवार्य

PM Internship Scheme: ऑनलाइन आवेदन पोर्टल https//pminternship.mca.gov.in आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क है। आवेदन किसी भी लोक सेवा केंद्र या स्वयं के मोबाइल से किया जा सकता है। आवेदन के लिए आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर अनिवार्य होंगे।
इंटर्नशिप की अवधि 1 वर्ष होगी, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को कॉर्पोरेट मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा जिसमें उन्हें प्रति माह 5000 रूपये की इंटर्नशिप राशि एवं रूपये 6000 की राशि का वन टाइम ग्रांट प्राप्त होगा।

Hindi News / Kondagaon / PM Internship Scheme: युवाओं के पास इंटर्नशिप करने का बड़ा मौका, 31 मार्च तक लगेगा शिविर, होगा रजिस्ट्रेशन

ट्रेंडिंग वीडियो