scriptहादसा: कार और बाइक में आमने-सामने जोरदार हुई भिड़ंत, 3 दोस्तों की मौत | CG Accident: Car and bike collide violently, 3 friends die | Patrika News
कोरबा

हादसा: कार और बाइक में आमने-सामने जोरदार हुई भिड़ंत, 3 दोस्तों की मौत

CG Accident: छत्तीसगढ़ में होली के दूसरे दिन लगातार हादसे की खबरें सामने आ रही है। भिलाई के बाद कोरबा में दर्दनाक हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई..

कोरबाMar 15, 2025 / 05:39 pm

चंदू निर्मलकर

CG Accident
CG Accident: होली के दूसरे दिन प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हादसे की लगातार खबरें सामने आ रही है। भिलाई में बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष की बेटी की मौत के बाद अब कोरबा से हादसे की खबर आई हैं। यहां एक बाइक में सवार तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई।

CG Accident: आमने-सामने भिड़ी कार और बाइक

बताया गया कि कार और बाइक में जोरदार टक्कर होने से तीनों दोस्त बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं अस्पताल पहुंचने से पहले तीनों की मौत हो गई। हादसा जटगा चौकी के खोडरी के पास हुआ है। प्रत्याक्षदर्शियों के अनुसार कार और बाइक की स्पीड काफी अधिक थी। वहीं आमने-सामने की टक्कर में तीनों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

CG Accident: विधायक के दामाद की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, मंत्री ओपी चौधरी ने फोन पर ली जानकारी

पुलिस ने बताया कि तीनों बचपन के दोस्त थे। होली के अगले दिन सुबह वे किसी काम से बरबसपुर से जटगा की तरफ जा रहे थे। तभी यह घटना हुई। कार चालक भी इस हादसे में घायल हुआ है। मृतकों में की पहचान बरबसपुर स्कूल बस्ती निवासी ननकू उर्फ अखलेश्वर (18), आदित्य धोबी (21) और सूरज कंवर (21) के रूप में हुई है। पुलिस शव बरामद कर पीएम के अस्पताल भेज दिया है। इधर घर में जवान बेटे की मौत की खबर से परिवार वालों का रो—रो कर बुरा हाल है।

Hindi News / Korba / हादसा: कार और बाइक में आमने-सामने जोरदार हुई भिड़ंत, 3 दोस्तों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो