scriptKorba Breaking: तेज रफ्तार ट्रक ने मालगाड़ी को मारी भीषण टक्कर, डिब्बा पटरी से उतरा, फिर…. लोगों में मचा हड़कंप | Korba Breaking: High speed truck collides with goods train | Patrika News
कोरबा

Korba Breaking: तेज रफ्तार ट्रक ने मालगाड़ी को मारी भीषण टक्कर, डिब्बा पटरी से उतरा, फिर…. लोगों में मचा हड़कंप

Breaking News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित दीपका एसईसीएल साइडिंग पर आज एक बड़ा हादसा हो गया. 3 नंबर रेलवे क्रॉसिंग पर जा रही मालगाड़ी को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।

कोरबाMar 16, 2025 / 12:34 pm

Khyati Parihar

Korba Breaking: तेज रफ्तार ट्रक ने मालगाड़ी को मारी भीषण टक्कर, डिब्बा पटरी से उतरा, फिर.... लोगों में मचा हड़कंप
Korba Breaking: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में चलती मालगाड़ी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मालगाड़ी का गार्ड ब्रेक डिब्बा पटरी से नीचे उतर गया। हादसा दीपका SECL सिरकी रेलवे साइडिंग में ओपन फाटक पर हुआ।
बताया जा रहा है कि घटना के समय मालगाड़ी ओपन फाटक से गुजर रही थी। ट्रक चालक को लगा कि मालगाड़ी आगे निकल जाएगी। लेकिन तेज रफ्तार के कारण ट्रक मालगाड़ी के अंतिम डिब्बे से टकरा गया। घटना की सूचना मिलते ही कोरबा रेलवे प्रबंधन और कोरबा आरपीएफ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं। इसके अलावा रेलवे की आरडी टीम भी मौके पर पहुंची और मालगाड़ी को पटरी पर लाने के लिए मरम्मत में लगे हुए हैं।
यह भी पढ़ें

CG Accident: 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत, खड़े ट्रक से भिड़ गई तेज रफ्तार बाइक… फाग प्रतियोगिता देखकर लौट रहे थे

लोगों की उमड़ी भीड़

इस हादसे में वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि आवाज आने के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं मालगाड़ी के गार्ड ब्रेक का डिब्बा पटरी से उतर गया। साइडिंग के तीन नम्बर पटरी पर हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद रेलवे ट्रैक जाम हो गया। और कोयला परिवहन उसे ट्रैक पर प्रभावित हो गया।

कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना

स्थानीय लोगों के मुताबिक, SECL का रेलवे ट्रैक ओपन था और किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। ओपन फाटक होने के कारण भविष्य में बड़े हादसा का खतरा बना हुआ है। इस घटना ने एसईसीएल दीपका प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Hindi News / Korba / Korba Breaking: तेज रफ्तार ट्रक ने मालगाड़ी को मारी भीषण टक्कर, डिब्बा पटरी से उतरा, फिर…. लोगों में मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो