कोरबा पुलिस में कार्यरत सिपाही भूपेंद्र कंवर बाइक से कटघोरा जवाली के रास्ते दीपका जा रहा था। रास्ते में बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में जवाली मुय मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में सिपाही गंभीर रुप से घायल हो गया। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
CG Accident News: जवाली के पास हादसा
घायल को डॉयल 112 की गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया गया। परीक्षण कर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उसके शव को बांकीमोंगरा के मर्च्युरी में रखा गया था। शनिवार सुबह कानूनी कार्रवाई के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को साैंपा गया। दुर्घटना को लेकर अभी तक कोई
प्रत्यक्षदर्शी सामने नहीं आया है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि सिपाही भूपेंद्र कंवर की बाइक को किसी गाड़ी ने ठोकर मार दिया। इससे यह घटना हुई।
घटना से परिवार में मातम पसरा है। दो बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। हादसे में सिपाही के मारे जाने की जानकारी मिलती ही आसपास के लोग भपेंद्र के घर पहुंचे थे। सिपाही को ठोकर मारने वाले वाहन की पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। कोरबा जिले में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटना ने राहगीरों की चिंता बढ़ा दी है।