scriptअफसर नहीं कर रहे प्रदूषण की निगरानी, कोरबा AQI 500 के पार पहुंचा, सांस लेने में तकलीफ | Officials monitoring pollution, Korba AQI crossed | Patrika News
कोरबा

अफसर नहीं कर रहे प्रदूषण की निगरानी, कोरबा AQI 500 के पार पहुंचा, सांस लेने में तकलीफ

Korba News: कोरबा प्रदेश की ऊर्जाधानी कोरबा में प्रदूषण का स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। शनिवार को कोरबा में एक समय हवा में पीएम 10 का स्तर 500 को पहुंच गया था।

कोरबाMar 09, 2025 / 03:06 pm

Shradha Jaiswal

अफसर नहीं कर रहे प्रदूषण की निगरानी, कोरबा AQI 500 के पार पहुंचा, सांस लेने में तकलीफ
Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा प्रदेश की ऊर्जाधानी कोरबा में प्रदूषण का स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। शनिवार को कोरबा में एक समय हवा में पीएम 10 का स्तर 500 को पहुंच गया था। हाल के दिनों में पॉलुशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा दर्ज किया गया यह सबसे ज्यादा प्रदूषण है।
कोरबा शहर में प्रदूषण की समस्या दिन प्रतिदिन गंभीर हो रही है। लेकिन क्षेत्रीय पर्यावरण कार्यालय और इससे जुडे़ अधिकारी अपने दायित्वों को नहीं निभा रहे हैं। एसी कमरे में बैठकर अफसर प्रदूषण की निगरानी कर रहे हैं।
अफसर नहीं कर रहे प्रदूषण की निगरानी, कोरबा AQI 500 के पार पहुंचा, सांस लेने में तकलीफ
यह भी पढ़ें

Korba News: चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर बड़ी कार्रवाई! अलग-अलग थानों में 7 FIR दर्ज, तीन गिरफ्तार…

Korba News: दीपका में भी स्थिति खतरे के निशान के पार

Korba News: प्रदूषण क्यों बढ़ रहा है और इसे कैसे रोका जाए? इसे लेकर न तो सार्वजनिक उपक्रमों की बैठक बुला जा रहा है और न ही उनके साथ बैठकर चर्चा कर रहे हैं। इसका व्यापक असर कोरबा के प्रदूषण पर पड़ रहा है। शनिवार को पॉलुशन कंट्रोल बोर्ड की कोरबा में लगी मशीन पीएम 10 का हवा में न्यनूतम स्तर 58 और अधिकतम 500 दर्ज किया।
कोरबा के साथ-साथ दीपका क्षेत्र में भी प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो गई है। शनिवार का दीपका में पीएम 10 का न्यनूतम स्तर 40 और अधिकतम स्तर 356 दर्ज किया गया। कोयल नगरी दीपका में पीएम 2.5 का स्तर भी बेहद खतरनाक बना हुआ है। पीएम 2.5 का स्तर 245 अधिकतम दर्ज किया गया है। हवा की गुणवत्ता खराब होने से इसका सीधा असर लोगाें के सेहत पर पड़ रहा है।

Hindi News / Korba / अफसर नहीं कर रहे प्रदूषण की निगरानी, कोरबा AQI 500 के पार पहुंचा, सांस लेने में तकलीफ

ट्रेंडिंग वीडियो