scriptCG Road Accident: अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत, दो दिनों में तीन लोगों की गई जान | CG Road Accident: Bike riding youth killed after being hit | Patrika News
कोरबा

CG Road Accident: अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत, दो दिनों में तीन लोगों की गई जान

CG Road Accident: कोरबा जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दो दिनों में सड़क हादसों में तीन लोगों की जान चली गई।

कोरबाDec 11, 2024 / 01:44 pm

Shradha Jaiswal

accident
CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दो दिनों में सड़क हादसों में तीन लोगों की जान चली गई। रविवार को अंबिकापुर-कटघोरा नेशनल हाइवे में दो लोगों की मौत हो जाने के बाद मंगलवार को फिर एक सड़क हादसे में मौत हो गई। तेज रतार भारी वाहन ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना रिस्दी-उरगा बायपास मार्ग में ग्राम गोढ़ी के पास हुआ।
यह भी पढ़ें

CG road accident: सडक़ हादसे में 2 युवकों की मौत, एक ट्रेलर के पहिए में फंस गया तो दूसरे की बाइक से हो गई भिड़ंत

Road Accident: दो दिन में तीन लोगों की हादसे में गई जान

पुलिस के मुताबिक, कुरूडीह निवासी किरण सिंह चौहान घंटाघर स्थित निजी कंपनी में काम करता था। सोमवार को ड्यूटी करने के बाद किरण सिंह वापस लौट रहा था। इस दौरान रात करीब 9 बजे रिस्दी-उरगा बायपास मार्ग में ग्राम गोढ़ी के पास पहुंचा था कि तेज रतार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद वहां भीड़ लग गई। डॉयल 112 को सूचना दी गई। फिर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजन भी मौके पर पहुंचे जिनका रो-रोकर बुरा हाल रहा। बताया जा रहा है कि इस घटना से तीन बच्चों के सिर से पिता का साया छिन गया। बहरहाल मामले में पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।

Hindi News / Korba / CG Road Accident: अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत, दो दिनों में तीन लोगों की गई जान

ट्रेंडिंग वीडियो